UKSSSC उत्तराखंड ग्राम विकास अधिकारी एग्जाम पेपर 2016
UKSSSC उत्तराखंड ग्राम विकास अधिकारी एग्जाम पेपर 2016
UKSSSC उत्तराखंड ग्राम विकास अधिकारी 2016 का हल पेपर : उत्तराखंड ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की यह परीक्षा वर्ष 2016 में UKSSSC द्वारा आयोजित की गयी थी। ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) यह परीक्षा 06 मार्च, 2016 को उत्तराखंड में आयोजित हुई थी।
पद का नाम – ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer)
परीक्षा की तारीख – 06 मार्च 2016
परीक्षा विभाग – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission)
कुल प्रश्नों की संख्या – 100
[ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी का वर्ष 2014 का हल प्रश्न पत्र भी यहाँ उपलब्ध है। ]

Village Development Officer Solved Exam Paper 2016
(ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा वर्ष 2016)
1. इनमें से कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है?
(A) हिन्दी
(B) नेपाली
(C) राजस्थानी
(D) गुजराती
Show Answer
Note: संविधान की आठवीं अनुसूची में निम्नलिखित 22 भाषायें शामिल है: –
(1) असमिया, (2) बंगाली, (3) गुजराती, (4) हिंदी, (5) कन्नड़, (6) कश्मीरी, (7) कोंकणी, (8) मलयालम, (9) मणिपुरी, (10) मराठी (11) नेपाली, (12) उड़िया, (13) पंजाबी, (14) संस्कृत, (15) सिंधी, (16) तमिल, (17) तेलगु, (18) उर्दू (19) बोडो, (20) संथाली, ( 21) मैथिली, (22) डोगरी
2. सुमित्रानंदन पंत को उनकी किस रचना पर “ज्ञानपीठ पुरस्कार” प्राप्त हुआ?
(A) लोकायतन
(B) वीणा
(C) चिदम्बरा
(D) पल्लव
Show Answer
1968 में, सुमित्रा नंदन पंत ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले हिंदी कवि बने, इसे साहित्य के लिए भारत का सर्वोच्च सम्मान माना जाता है।
3. “अपना उल्लू सीधा करना” मुहावरे का अर्थ है?
(A) अपना मतलब निकालना
(B) कार्य पूरा हो जाना
(C) दूसरे से कार्य करवाना
(D) अपना कार्य पूरा करना
Show Answer
4. “एक तवे की रोटी, क्या छोटी क्या मोटी?” लोकोक्ति का तात्पर्य है?
(A) तवे की रोटी
(B) सभी एक समान
(C) सभी श्रेष्ठ
(D) रोटी के प्रकार
Show Answer
5. निम्नलिखित में से कौनसी बोली उत्तराखण्ड की नहीं है?
(A) गढ़वाली
(B) कुमाउनी
(C) भोजपुरी
(D) जौनसारी
Show Answer
Note: अधिक जानकारी के लिये पढ़ें – उत्तराखंड में बोली जाने वाली भाषाएँ एवं बोलियाँ।
6. “रानी केतकी की कहानी” के रचियता है?
(A) इंशा अल्ला खाँ
(B) प्रेमचंद
(C) अज्ञेय
(D) जैनेन्द्र
Show Answer
7. साधु शब्द का स्त्रीलिंग है?
(A) साध्वी
(B) भक्तिन
(C) संन्यासिन
(D) पुजारिन
Show Answer
8. उत्तराखण्ड का आंचलिक कथाकार किसे माना जाता है?
(A) फणीश्वरनाथ रेणु
(B) शैलेश मटियानी
(C) मंगलेश डबराल
(D) लीलाधर जगूड़ी
Show Answer
9. उपमा अलंकार किस अलंकार का उपभेद है?
(A) प्रश्नालंकार
(B) श्लेषालंकार
(C) अर्थालंकार
(D) शब्दालंकार
Show Answer
10. “चौपाई” छंद के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ होती है?
(A) 15
(B) 18
(C) 14
(D) 16
Show Answer
Note: चौपाई में चार चरण होते हैं, प्रत्येक चरण में १६-१६ मात्राएँ होती हैं तथा अन्त में गुरु होता है।
11. “हिमालय से गंगा निकलती है।” वाक्य में कौन-सा कारक प्रयुक्त है?
(A) करण
(B) अपादान
(C) सप्रंदान
(D) कर्म
Show Answer
अपादान कारक – संज्ञा के जिस रूप से एक वस्तु का दूसरी से विभक्त होना (अलग होना) पाया जाए वह अपादान कारक कहलाता है। इसका विभक्ति-चिह्न ‘से’ है। जैसे– 1.आम पेड़ से गिर पड़ा। 2. प्रिया साइकिल से गिर पड़ी। इन दोनों वाक्यों में ‘पेड़ से’ और ‘गाड़ी से’ गिरने में अलग होना प्रकट होता है।
12. “हिनहिनाना” शब्द है?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया विशेषण
Show Answer
13. योगाभ्यास मे कौन सी सन्धि है?
(A) दीर्घ सन्धि
(B) गुण सन्धि
(C) वृद्धि सन्धि
(D) यण सन्धि
Show Answer
Note: दीर्घ संधि – अ, इ, उ के बाद समान स्वर आने पर दोनों मिलकर दीर्घ स्वर आ, ई, ऊ में परिवर्तित हो जाते हैं। जैसे – अ + अ = आ – योग + अभ्यास = योगाभ्यास
14. निम्नांकित शब्दों में से किस शब्द की वर्तनी शुद्ध है?
(A) निरस
(B) परिवारिक
(C) उज्वल
(D) अतिथि
Show Answer
15. “शिरीष के फूल” किसकी रचना है?
(A) महादेवी वर्मा
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) प्रेमचंद
Show Answer
16. निम्नालिखित में से कौन-सा शब्द “आसमान” का पर्यायवाची है?
(A) अनल
(B) पवन
(C) गगन
(D) सुमन
Show Answer
17. निम्नलिखित वर्णों में से पंचम अक्षर है?
(A) घ
(B) त
(C) प
(D) म
Show Answer
18. निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त व्यंजन है?
(A) स
(B) ल
(C) ध
(D) ज्ञ
Show Answer
Note: संयुक्त व्यंजन – दो व्यंजनों के योग से बने हुए व्यंजन को ‘संयुक्त-व्यंजन कहते हैं। क्ष, त्र, ज्ञ तीनों संयुक्त व्यंजन हैं। क् + ष = क्ष, त् + र = त्र, ज् + ञ = ज्ञ
19. निम्नलिखित में से “अनाथ” शब्द का विलोम है?
(A) अन्नदाता
(B) अबोध
(C) सनाथ
(D) दुर्बोध
Show Answer
20. “जो बनावटी हो” वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा?
(A) प्राकृतिक
(B) कृत्रिम
(C) प्राकृत
(D) नैसर्गिक
Show Answer
21. नैनीताल की खोज किस ब्रिटिश यात्री ने की थी?
(A) हेनरी रेमजे
(B) ई. गार्डनरर
(C) ई.टी. एटकिन्सन
(D) पी. बैरन
Show Answer
22. निम्न फसलों पर विचार कीजिए
1. कपास
2. मूँगफली
3. मक्का
4. सरसों
उपर्युक्त में से कौन सी खरीफ की फसल है?
(A) 1 और 2
(B) 1, 2 और 3
(C) 3 और 4
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
Note: सरसों रबी की फसल है। ख़रीफ़ की फ़सल जून-जुलाई में और रबी की फ़सल अक्तूबर-नवम्बर के महिनों में बोई जाती हैं।
23. भारत का प्रथम कृषि विश्वविद्यालय है?
(A) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(B) विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
(C) जी.बी.पंत विश्वविद्यालय, पंतनगर
(D) चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर
Show Answer
Note: पंतनगर (उत्तराखण्ड) में 17 नवंबर 1960 को स्थापित।
24. उत्तराखण्ड में कितने विकास खण्ड है?
(A) 94
(B) 95
(C) 96
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
25. उत्तराखण्ड की किस जिला पंचायत को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) जिला पंचायत देहरादून
(B) जिला पंचायत हरिद्वार
(C) जिला पंचायत नैनीताल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Note: उत्तराखण्ड राज्य से ग्राम पंचायत निनूस, विकास खण्ड चकराता जनपद देहरादून को राष्ट्रीय पंचायत दिवस 24 अप्रैल 2016 के अवसर पर भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया है।
26. मौलाराम एक प्रसिद्ध?
(A) चित्रकार थे
(B) पर्वतारोही थे
(C) कत्यूरी शासक थे
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Note: वह एक कवि, इतिहासकार और राजनयिक भी थे।
27. निम्न तिथियों में किस तिथि को उत्तराखण्ड में हिमालय दिवस मनाया जाता है?
(A) 9 सितम्बर
(B) 5 सितम्बर
(C) 15 सितम्बर
(D) 5 अक्टूबर
Show Answer
28. गुप्ताओं द्वारा जारी किये गए चाँदी के सिक्कों को कहा जाता था?
(A) रूपका
(B) कर्शपण
(C) दिनार
(D) पण
Show Answer
अधिक जानकारी के लिये पढ़ें – गुप्त वंश
29. द्विआधारी अंक प्रणाली में 10 है?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 10
Show Answer
30. कम्पाइलर एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है, जो परिवर्तित करता है?
(A) करेक्टर्स से बिट्स
(B) मशीनी भाषा से उच्चस्तरीय भाषा
(C) उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा
(D) वडर्स से बिट्स
Show Answer
Note: कम्पाइलर एक ऐसा प्रोग्राम है, जो उच्चस्तरीय भाषा में लिखे गए प्रोग्राम का अनुवाद कम्प्यूटर की मशीनी भाषा में करता है।
31. एक ग्राम पंचायत मे कम से कम और अधिकतम वार्ड होते है?
(A) 3 से 15
(B) 5 से 15
(C) 5 से 11
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
32. केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री कौन है?
(A) चौधरी बीरेन्द्र सिंह
(B) वैंकेया नायडू
(C) नितिन गडकरी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
33. उत्तराखण्ड के ग्राम विकास तथा पंचायती राज्य मंत्री कौन है?
(A) प्रीतम भरतमाण
(B) प्रीतम पँवार
(C) प्रीतम सिंह
(D) दिनेश अग्रवाल
Show Answer
34. मनरेगा में प्रतिवर्ष प्रति परिवार को कितने दिन का रोजगार दिया जाता है?
(A) 101 दिन
(B) 99 दिन
(C) 150 दिन
(D) 100 दिन
Show Answer
Note: ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा / MNREGA)’ भारत में लागू एक रोजगार गारंटी योजना है।
35. मनरेगा के अन्तर्गत कम से कम कितने प्रतिशत काम कृषि से संबंधित होने चाहिए?
(A) 80 प्रतिशत
(B) 60 प्रतिशत
(C) 70 प्रतिशत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
36. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) मुरादाबाद
(B) धनबाद
(C) हैदराबाद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
37. इंदिरा अम्मा भोजनालय योजना कब प्रारम्भ की गयी?
(A) 2 अगस्त, 2005
(B) 25 अगस्त, 2015
(C) 15 अगस्त, 2015
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Note: 15 अगस्त, 2015 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इंदिरा अम्मा भोजन योजना का शुभारम्भ किया गया था।
38. किसान पेंशन योजना के अन्तर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के किसान को कितनी पेंशन दी जाती है ?
(A) 800 रु प्रतिमाह
(B) 900 रु प्रतिमाह
(C) 600 रु प्रतिमाह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Note: उत्तराखण्ड राज्य में 60 वर्ष से अधिक आयु एवं 02 हेक्टेयर तक के ऐसे भूमिधर किसानों, जो स्वयं की भूमि में खेती करते होें, को ‘‘किसान पेंशन योजना‘‘ का लाभ दिया जाता है।
39. 135° को रेडियन में लिखेंगे?
(A) 3/2 π
(B) 3 π/4
(C) 6 π/7
(D) π/6
Show Answer
40. मनरेगा योजना में मजदूरों को मजदूरी का भुगतान किया जाता है?
(A) मनीआर्डर से
(B) नकद भुगतान से
(C) बैंक खाते से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
41. “सेममुखेम मन्दिर” है?
(A) विष्णु का
(B) शिव का
(C) देवी का
(D) नागराजा का
Show Answer
Note: यह मंदिर टिहरी में स्थित है।
42.उत्तराखण्ड की सबसे गहरी झील है?
(A) नौकुचियाताल
(B) द्रोणसागर
(C) नैनीताल
(D) गिरिताल
Show Answer
Note: यह झील 175 फीट गहरी है।
43. केदारनाथ में जल आपदा कब आयी?
(A) अप्रैल 2013
(B) मई 2013
(C) जून 2013
(D) जुलाई 2013
Show Answer
44. “पिरान कलियर” स्थित है?
(A) हरिद्वार में
(B) देहरादून में
(C) रूड़की के नजदीक
(D) रायवाला
Show Answer
45. विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र की स्थापना निम्न में किसने की थी?
(A) डा. राजीव राम
(B) डा. वी.के जैन,
(C) डा. बोसी सेन
(D) डा. एस.आर. कश्यप
Show Answer
Note: इस संस्थान की स्थापना जुलाई 1924 को पदमभूषण स्व० प्रो० बोसी सेन द्वारा कोलकाता (पूर्व नाम कलकत्ता) में की गयी तथा इसका नाम विवेकानन्द लेबोरेटरी रखा गया। लेबोरेटरी को 1936 में स्थायी रुप से अल्मोड़ा स्थानान्तरित किया गया। 1 अक्टूबर 1974 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा इस संस्थान को अपने अन्तर्गत ले लिया और इसका नाम विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हो गया।
46. उत्तराखण्ड के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग पर्वतीय है?
(A) 90 प्रतिशत
(B) 86 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 45 प्रतिशत
Show Answer
Note: उत्तराखंड के 86 प्रतिशत भाग पर पहाड़ एवं 65 प्रतिशत भाग पर जंगल पाए जाते हैं। अधिक जानकारी के लिये पढ़ें – उत्तराखंड का भूगोल व भोगोलिक संरचना।
47. मैती आन्दोलन के प्रणेता है?
(A) कल्याण सिंह रावत
(B) जगत सिंह चैधरी
(C) सुन्दर लाल बहुगुणा
(D) गौरा देवी
Show Answer
Note: इस पर्यावरणीय आन्दोलन की शुरुआत 1994 में चमोली के ग्वालदम राजकीय इण्टर कालेज के जीव विज्ञान प्रवक्ता ‘श्री कल्याण सिंह रावत जी’ द्वारा की गई। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें – मैती आन्दोलन।
48. उत्तराखण्ड राज्य की सबसे बड़ी जल विद्धुत परियोजना कौनसी है?
(A) कोटली-भेल जल विद्धुत परियोजना
(B) विष्णु प्रयाग जल विद्धुत परियोजना
(C) टिहरी जल विद्धुत परियोजना
(D) मनेरी भाली जल विद्धुत परियोजना
Show Answer
Note: भागीरथी और भिलंगना नदी के संगम पर स्थित है, जोकि एशिया का सबसे ऊंचा तथा दुनिया का चौथा सबसे ऊंचा बांध है। अधिक जानकारी के लिये पढ़ें – टिहरी जल विद्युत् परियोजना।
49. “राष्ट्रीय रक्षा अकादमी” कहाँ स्थित है?
(A) वैलिंगटन
(B) देहरादून
(C) नई दिल्ली
(D) खड़कवासला
Show Answer
Note: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) भारतीय सशस्त्र सेनाओं की संयुक्त सेवा अकादमी है, जो तीनों सेनाओं थल सेना, नौसेना और वायु सेना के कैडेट्स को एक साथ प्रशिक्षित किया जाता है। यह पुणे, महाराष्ट्र के पास खडकवासला में स्थित है।
50. उच्चतम झरना कहाँ है?
(A) ब्राजील में
(B) अमेरिका में
(C) वेनेजुएला मे
(D) ज़िम्बावे
Show Answer
Note: एंजल फॉल्स, वेनेजुएला में स्थित है जिसकी ऊंचाई 979 मीटर है।
51. निम्न राज्यों में से कौन सा अपनी आबादी के लिए सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने वाला भारत का प्रथम राज्य हो गया है?
(A) उत्तराखण्ड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल
Show Answer
52. उत्तराखण्ड की महिलाओं का प्रसिद्ध परम्परागत आभूषण तिलहरी पहना जाता है?
(A) नाक में
(B) पाँव में
(C) गले में
(D) हाथ में
Show Answer
Note: अधिक जानकारी के लिए पढ़ें – उत्तराखंड राज्य के पारंपरिक परिधान व प्रमुख आभूषण।
53. निम्न में कौन एक कुमाउनी लेखक नहीं है?
(A) गुमानी
(B) गौरीदत्त पांडे “गौर्दा”
(C) शिवदत्त सती
(D) लीलाधर जगूड़ी
Show Answer
54. प्रसिद्ध जौलजीवी मेला निम्न में से किस जनपद में सम्पन्न होता है?
(A) पिथौरागढ़
(B) अल्मोड़ा
(C) चमोली
(D) देहरादून
Show Answer
Note: पिथौरागढ़ के जौलजीवी (काली एवं गोरी नदी के संगम) पर प्रतिवर्ष कार्तिक माह में जौलजीवी मेला लगता है। जौलजीवी मेले के बारे में अधिक जानें।
55. कटारमल का प्रसिद्ध मंन्दिर निम्न में से किस देवता का है?
(A) शिव
(B) सूर्य
(C) गणेश
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
56. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड में महिला साक्षरता का प्रतिशत है?
(A) 78.54
(B) 79
(C) 78
(D) 70
Show Answer
57. केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान उत्तराखण्ड में कहाँ स्थित है?
(A) रूड़की
(B) देहरादून
(C) अल्मोड़ा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
58. सुमेलित कीजिऐ
सूची (राष्ट्रीय उद्यान) सूची (जनपद)
a. कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान 1. उत्तरकाशी
b. नन्दादेवी राष्ट्रीय उद्यान 2. देहरादून
c. राजाजी राष्ट्रीय उद्यान 3. चमोली
d. गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान 4. नैनीताल
कूट:
a b c d
(A) 1 3 2 4
(B) 4 3 2 1
(C) 4 2 1 3
(D) 2 4 3 1
Show Answer
59. सुमेलित कीजिऐ
सूची (वन्यजीव विहार) सूची (जनपद)
a. केदारनाथ वन्यजीव विहार 1. अल्मोड़ा
b. अस्कोट वन्यजीव विहार 2. पौड़ी गढ़वाल
c. सोनानदी वन्यजीव विहार 3. पिथौरागढ़
d. बिनसर वन्यजीव विहार 4. चमोली
कूट:
a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 3 4 1 2
(D) 4 2 3 1
Show Answer
60. अल्मोड़ा में “विवेकान्द कृषि अनुसंधानशाला” के संस्थापक कौन थे
(A) डा. सतीश चन्द्र काला
(B) सुन्दर लाल बहुगुणा
(C) बोशी सेन
(D) नीलाम्बर जोशी
Show Answer
Note: इस संस्थान की स्थापना जुलाई 1924 को पदमभूषण स्व० प्रो० बोसी सेन द्वारा कोलकाता (पूर्व नाम कलकत्ता) में की गयी तथा इसका नाम विवेकानन्द लेबोरेटरी रखा गया। लेबोरेटरी को 1936 में स्थायी रुप से अल्मोड़ा स्थानान्तरित किया गया। 1 अक्टूबर 1974 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा इस संस्थान को अपने अन्तर्गत ले लिया और इसका नाम विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हो गया।
61. पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
(A) 2 अक्टूबर
(B) 5 जून
(C) 5 मई
(D) 28 फरवरी
Show Answer
62. विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई?
(A) 1946
(B) 1948
(C) 1945
(D) 1950
Show Answer
Note: विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 7 अप्रैल 1948 में स्थापित किया गया था। इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जिनेवा में स्थित है।
63. “प्रकाश वर्ष” इकाई है?
(A) द्रव्यमान की
(B) आयतान की
(C) दूरी की
(D) तापमान की
Show Answer
64. भारी जल का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) H2O
(B) D2O
(C) H2O2
(D) O3
Show Answer
65. वर्तमान में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त है?
(A) रमन शर्मा
(B) हरिशंकर ब्रह्या
(C) ज्ञानेन्द्र वर्मा
(D) डा. नसीम जैदी
Show Answer
66. “सूचना का अधिकार” अधिनियम पारित किया गया?
(A) 2004 में
(B) 2003 में
(C) 2005 में
(D) 2007 में
Show Answer
Note: यह कानून संसद द्वारा 15 जून 2005 को पारित किया गया था और 12 अक्तूबर 2005 को पूरी तरह लागू हुआ।
67. भूकम्प अंकन किया जाता है?
(A) सिस्मोग्राफ से
(B) अल्टोमीटर से
(C) अमीटर से
(D) बैरोमीटर से
Show Answer
68. वर्ष 2015 के लिए रमन मैगससे पुरस्कार किसको प्रदान किया जाता है?
(A) अंशु गुप्ता
(B) संजीव चतुर्वेदी
(C) A अैर B दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
69. 73वाँ संविधान सम्बन्धित है?
(A) बाल शिक्षा
(B) नगरीय स्थानीय
(C) पंचायती राज व्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
70. “नार्मन बोरलाॅग पुरस्कार” किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) कृषि
(B) साहित्य
(C) समाज सेवा
(D) खेलकूद
Show Answer
Note: बोरलाग पुरस्कार कृषि में अतुलनीय दिया जाता है जिसकी शुरुआत एक उर्वरक कंपनी, कोरोमंडल इंटरनेशनल द्वारा 1972 में की थी और इस पुरस्कार का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता नोर्मन ई बोरलॉग के सम्मान में ‘बोरलोग पुरस्कार’ रखा गया था।
71. यू.आर.एल. का पूर्ण रूप है?
(A) यूनिफार्म रीड लोकेटर
(B) यूनिकोड रिसर्च लोकेटर
(C) यूनिफोर्म रिसोर्स लोकेटर
(D) यूनाइटेड रिसर्च लोकेटर
Show Answer
72. निम्न में से कौन सा समूह कम्प्यूटर के केवल इनपुट डिवाइस से संबंधित है?
(A) माउस, कीबोर्ड, प्लौटर
(B) माउस, कीबोर्ड, स्कैनर
(C) माउस, कीबोर्ड, मानीटर
(D) माउस, कीबोर्ड, प्रिन्टर
Show Answer
73. एम.एस. पावर प्वाइन्ट में स्लाइड को प्रारम्भ करने के लिए कौन सी कुंजी या कुंजी संयोजन दबाई जाती है?
(A) एफ पाँच
(B) कंट्रोल+एफ पाँच
(C) एफ ग्यारह
(D) शिफट+एफ ग्यारह
Show Answer
74. 0 और 1 की भाषा कहलाती है?
(A) बाइनरी भाषा
(B) जावा भाषा
(C) सी++ भाषा
(D) सी भाषा
Show Answer
75. क्योटो प्रोटोकॉल किससे सम्बन्धित है?
(A) ओजोन क्षरण
(B) खतरनाक अपशिष्ठ
(C) जलवायु परिवर्तन
(D) नाभिकीय ऊर्जा
Show Answer
Note: क्योटो प्रोटोकॉल एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है 1992 जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) जो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए सभी दलों को प्रतिबद्ध करता है।
76. डेंगु बुखार किसके द्वारा होता है?
(A) जीवाणु
(B) प्रोटोजोआ
(C) कवक
(D) विषाणु
Show Answer
77. अर्जुन पुरस्कार किससे सम्बन्धित है?
(A) चलचित्र
(B) खेलकूद
(C) साहित्य
(D) चित्रकला
Show Answer
Note: राष्ट्रीय खेल में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने पर ‘युवा मामले और खेल मंत्रालय’ द्वारा अर्जुन पुरस्कार दिया जाता है। इसकी शुरुआत 1961 में की गयी थी, पुरस्कार में 500,000 रुपये और अर्जुन की कांस्य प्रतिमा दी जाती है।
78. स्वतन्त्र भारत का अन्तिम “गवर्नर जनरल” कौन था?
(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) लार्ड कैनिंग
(D) लार्ड माउंटबेडन
Show Answer
79. उत्तराखंड में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान स्थित है?
(A) देहरादून में
(B) ऋषिकेश में
(C) कोटद्धार में
(D) हल्द्धानी में
Show Answer
80. “नैनी-सैनी हवाईपट्टी परियोजना” निम्न में किस जनपद में स्थित है?
(A) उत्तरकाशी
(B) पिथौरागढ़
(C) चमोली
(D) रूद्रप्रयाग
Show Answer
Note: नैनी सैनी हवाई अड्डा, जिसे पिथौरागढ़ हवाई पट्टी के रूप में भी जाना जाता है, पिथौरागढ़, उत्तराखंड में स्थित है। इस हवाई पट्टी का निर्माण 1991 में किया गया था।
81. असंगत शब्द चुनिये?
(A) बैट
(B) रन
(C) कैच
(D) पंच
Show Answer
82. इन्सूलिन हारमोन निम्न द्वारा स्त्रावित होता है?
(A) आमाशय
(B) आँत
(C) अग्न्याशय
(D) यकृत
Show Answer
83. रिक्त स्थान भरे
1, 4, 9, 16, 25,….,49
(A) 30
(B) 35
(C) 36
(D) 37
Show Answer
84. निम्नलिखित में लुप्त अक्षर होगा
A C A E A G A I A ?
(A) I
(B) J
(C) K
(D) L
Show Answer
85. चित्र में प्रश्नवाचक चिन्ह स्थान पर कौन सा अंक आयेगा?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Show Answer
86. एक परीक्षा में आभा ने रिया से ज्यादा अंक पाये और राहुल ने आभा से कम अंक प्राप्त किये तो सबसे कम अंक किसने पाये?
(A) आभा
(B) रिया
(C) राहुल
(D) जानकारी पर्याप्त नहीं हैं।
Show Answer
87. यदि M का अर्थ +, N का अर्थ – और P का अर्थ × हो तो:
15 N 10 P 3M 5 P 4 = ?
(A) 15
(B) 5
(C) 10
(D) 60
Show Answer
88. 3 के प्रथम पाँच गुणकों का योग होता है?
(A) 45
(B) 65
(C) 75
(D) 90
Show Answer
89. सुनीता एक घण्टे में 2700 शब्द टाईप कर सकती हैं। 3 मिनट में वह कितने शब्द टाईप करेगी?
(A) 125 शब्द
(B) 200 शब्द
(C) 180 शब्द
(D) 135 शब्द
Show Answer
90. 25 छात्रों की औसत आयु 17 वर्ष हैं। यदि इसमें हम अध्यापक की आयु भी जोड़ दे, तो यह औसत एक वर्ष बढ़ जाता हैं, तो अध्यापक की उम्र कितने वर्ष होगी?
(A) 43
(B) 35
(C) 40
(D) 45
Show Answer
91. एक टोकरे में 400 अण्डे हैं। इसमें से 8 दर्जन सड़ गये। टोकरे में सही अण्डों का प्रतिशत निकालिये?
(B) 68 प्रतिशत
(C) 76 प्रतिशत
(D) 80 प्रतिशत
Show Answer
92. निम्न में से कौन मौलिक मात्रा है?
(A) आयतन
(B) गति
(C) क्षेत्रफल
(D) लम्बाई
Show Answer
93. किस ताल को भाई बहन ताल भी कहा जाता है?
(A) मासर ताल
(B) यम ताल
(C) सिद्ध ताल
(D) नरसिंह ताल
Show Answer
94. तीन अलग-अलग चैराहों पर ट्रेफिक की बत्तियाँ क्रमशः प्रत्येग 48 सेकण्ड, 72 सेकण्ड तथा 108 सेकण्ड पर बदली है। यदि वे सुबह 7 बजे एक साथ बदलती है, तो इसके पश्चात् वे फिर एक साथ कब बदलेंगी?
(A) 8 मिनट 22 सेकण्ड
(B) 10 मिनट 50 सेकण्ड
(C) 7 मिनट 12 सेकण्ड
(D) 6 मिनट 22 सेकण्ड
Show Answer
95. दिये गये विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द चुनिये?
बिस्मिल्ल खान – शहनाई: रविशंकर – ?
(A) सरोद
(B) सितार
(C) बाँसुरी
(D) संतूर
Show Answer
96. यदि March का कोड LZQBG हो, तो April का कोड क्या होगा?
(A) ZOQHK
(B) ZQOHK
(C) ZQOJK
(D) ZOHOK
Show Answer
97. लुधियाना को प्रत्येक चार घण्टे में एक बस जाती हैं। बस के लुधियाना रवाना होने के 20 मिनट पश्चात् इसकी घोषणा की जाती है। अगली बस 4:30 PM पर जायेगी, तो इसकी घोषणा किस समय की जायेगी?
(A) 12:40 PM
(B) 12:50 PM
(C) 12:30 PM
(D) 1:00 PM
Show Answer
98. एक 80 पैरों वाले भैसों के झुण्ड में आधी भैसों का एक सींग था एवं शेष आधी के दो सींग थे। तो इस झुण्ड में कुल कितने सींग थे?
(A) 24
(B) 26
(C) 28
(D) 30
Show Answer
99. निम्नलिखित श्रेणी में अगला अक्षर कौन सा होगा ?
Z Y X W T S R Q N M L K
(A) I
(B) H
(C) G
(D) J
Show Answer
100. एक मैदान की लम्बाई 90 मीटर तथा चैड़ाई 70 मीटर हैं। एक व्यक्ति उसके किनारे पर 4 किलोमीटर प्रति घण्टे की गति से चलता है। उसे 5 चक्कर लगाने में कितना समय लगेगा?
(A) 20 मिनट
(B) 24 मिनट
(C) 28 मिनट
(D) 32 मिनट
Show Answer
नोट :— उपरोक्त उत्तर वर्ष 2015-16 के अनुसार हैं जिनमें कुछ उत्तर वर्तमान में भिन्न या गलत हो सकते हैं। अतः अपने बुद्धि विवेक का प्रयोग करें।