Various science questions from UKSSC & UkPSC pyqs

 1. डेसिबल इकाई का प्रयोग किसके मापन में होता है ?

A. प्रकाश का वेग
B. ऊष्मा की तीव्रता
C. ध्वनि की तीव्रता
D. रेडियोधर्मी आवर्ती

Show Answer

Answer – C

2. भारत के न्यूक्लियर रिएक्टर्स में कौन सा ईंधन प्रयुक्त होता हैं?
A. U-270
B. U-500
C. U-238
D. गैसोलीन

Show Answer

Answer – C

3. बीटी बैगन है?
A. बैगन की एक नई किस्म
B. अनुवांशिक रूप से परिवर्तित बैगन
C. बैगन की एक जंगली किस्म
D. उपयुक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

4. सिस्मोमीटर मापता हैं?
A. ह्रदय गति
B. पेड़ों की ऊंचाई
C. भूकंप
D. उपयुक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

5. मिट्टी का तेल पानी के ऊपर इसलिए कहता है, क्योंकि
A. उसका घनत्व पानी के घनत्व से अधिक होता है
B. उसका घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है
C. उसका घनत्व पानी के घनत्व के बराबर होता है
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer

Answer – B

6. रेशम कीट जिनपर पनपता है वे है
A. रीठे की पत्तियां
B. वेडू की पत्तियां
C. आडु की पत्तियां
D. शहतूत की पत्तियां

Show Answer

Answer – D

7. निम्नलिखित में से किसे जैविक खाद के रूप में प्रयुक्त किया जाता है ?
A. नीम
B. एजोला
C. यूरिया
D. पोटेशियम

Show Answer

Answer – B

8. हाइग्रोमीटर से मापा जाता है ?
A. वातावरणीय आद्रता
B. वातावरणीय दाब
C. उच्च ताप
D. वायु वेग

Show Answer

Answer – A

9. वाशिंग मशीन की कार्यप्रणाली का सिद्धांत है ?
A. अपकेंद्रीकरण
B. अपोहन
C. प्रतिक्रम परासरण
D. विसरण

Show Answer

Answer – A

10. एक ग्राम बर्फ को 0ºC तापक्रम से वाष्प में 100ºC तापक्रम तक ले जाने के लिए कितने कैलोरी ऊष्मा की आवश्यकता होगी ?
A. 80
B. 336
C. 720
D. 620

Show Answer

Answer – D

11.आग बुझाने वाले संयंत्र में कार्बन डाईऑक्साइड किस अभिक्रिया से पैदा होती है ?
A. चूने का पत्थर तथा तनु सल्फ्यूरिक अम्ल
B. मार्बल चूर्ण तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
C. सोडियम बाइकार्बोनेट तथा तनु सल्फ्यूरिक अम्ल
D. मैग्नीशियम तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

Show Answer

Answer – C

12. निम्न को सुमेलित कीजिए :
a) एनिमोमीटर – भूकंप
b) सिस्मोग्राफ – वायुदाब
c) हाइड्रोमीटर – पवन वेग
d) बेरोग्राफ – आद्रता
कूट :-
.    a b c d
A. 1 3 2 4
B. 3 1 2 4
C. 3 1 4 2
D. 1 4 3 1

Show Answer

Answer – C

13. फ्लेमिंग ने क्या खोजा ?
A. रेडियम
B. पेनिसिलिन
C. वैक्सीन
D. निश्चेतक

Show Answer

Answer – B

14. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि
A. कुकर से गर्मी बाहर नहीं निकल पाती
B. वाष्प उबलते पानी से कम गर्मी होती है
C. अधिकता के कारण पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है
D. पानी कम ताप पर ही उबलने लगता है

Show Answer

Answer – C

15. सिलेंडरों में भरकर खाना पकाने वाली गैस की आपूर्ति किस रूप में की जाती है ?
A. तरल
B. गैस
C. ठोस
D. घोल

Show Answer

Answer – A


16. निम्न में से कौन से जीव में रक्त नहीं होता किन्तु वे सांस लेते हैं ?
A. हाइड्रा
B. तिलचट्टा
C. केचुआ
D. मछली

Show Answer

Answer – A

17.लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ?
A. यकृत
B. हृदय
C. अस्थि-मज्जा
D. गुर्दा

Show Answer

Answer – C

18. निम्नलिखित में कौन से रोग का कारक जीवाणु नहीं है ?
A. एड्स
B. डिप्थीरिया
C. हैजा
D. काली खाँसी

Show Answer

Answer – A

19. निम्न उपकरणों में किसको रक्तचाप मापने के लिए प्रयुक्त करते हैं ?
A. हाइड्रोमीटर
B. मल्टीमीटर
C. सैलाइनोमीटर
D. स्फिग्मो-मैनोमीटर

Show Answer

Answer – D

20. मनुष्य की आंख में किसी वस्तु का प्रतिबिंब किस भाग पर बनता है ?
A. स्वच्छ मंडल
B. परितारिका
C. पुतली
D. दृष्टिपटल

Show Answer

Answer – D

21. वे कौन से मूल वर्ण है, जिससे TV के पर्दे पर विभिन्न रंग प्रकट होते हैं ?
A. लाल, हरा और नीला
B. लाल, पीला और हरा
C. नारंगी, हरा और बैगनी
D. लाल, पीला, हरा और बैगनी

Show Answer

Answer – A

22.निम्न में से कौन सा सबसे अधिक श्यान हैं ?
A. अल्कोहाल
B. पानी
C. शहद
D. गैसोलीन

Show Answer

Answer – C

23. अत्यधिक घनत्व वाले नक्षत्रों को कहते हैं ?
A. सुपरनोवा
B. न्यूट्रान स्टार्स
C. बायनरी स्टार्स
D. एस्टेरायड्स

Show Answer

Answer – B

24.पानी की बूंद गोलाकार होती है इसका कारण है
A. पृष्ठ तनाव
B. कम तापमान
C. वायु प्रतिरोध
D. जल की श्यानता

Show Answer

Answer – A

25. निम्न में से किसने लेजर का आविष्कार किया ?
A. थियोडोर-मैमेन
B. डेनिस पेपिन
C. विलियम मार्टन
D. फ्रांसिस क्रिक

Show Answer

Answer – A

26. पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
(A) 2 अक्टूबर
(B) 5 जून
(C) 5 मई
(D) 28 फरवरी

Show Answer

Answer– B

27. विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई?
(A) 1946
(B) 1948
(C) 1945
(D) 1950

Show Answer

Answer– B
Note: विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 7 अप्रैल 1948 में स्थापित किया गया था। इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जिनेवा में स्थित है।

28. “प्रकाश वर्ष” इकाई है?
(A) द्रव्यमान की
(B) आयतान की
(C) दूरी की
(D) तापमान की

Show Answer

Answer– C

29. भारी जल का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) H2O
(B) D2O
(C) H2O2
(D) 
O3

Show Answer

Answer– B

30. क्योटो प्रोटोकॉल किससे सम्बन्धित है?
(A) ओजोन क्षरण
(B) खतरनाक अपशिष्ठ
(C) जलवायु परिवर्तन
(D) नाभिकीय ऊर्जा

Show Answer

Answer– C
Note: क्योटो प्रोटोकॉल एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है 1992 जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) जो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए सभी दलों को प्रतिबद्ध करता है।

31. डेंगु बुखार किसके द्वारा होता है?
(A) जीवाणु
(B) प्रोटोजोआ
(C) कवक
(D) विषाणु

Show Answer

Answer– D

32. इन्सूलिन हारमोन निम्न द्वारा स्त्रावित होता है?
(A) आमाशय
(B) आँत
(C) अग्न्याशय
(D) यकृत

Show Answer

Answer– C







Next Post Previous Post