Sahkarita and Paryavaran Paryvekshak Exam 19 November 2023 (Official Answer Key)
नवम्बर 19, 2023
Sahkarita Paryvekshak and Paryavaran Paryvekshak Exam Paper 19 November 2023 (Official Answer Key): UKPSC Sahkarita Paryvekshak and Paryavaran Paryvekshak exam paper 19 November 2023 with Answer Key available here which is successfully conducted today at various exam centers of Uttarakhand state. Check out the official answer key here issued by UKPSC on 22 November 2023. Answer is shown as per official answer key.
Exam Name : Sahkarita Paryvekshak and Paryavaran Paryvekshak exam paper 2023
Exam Post : Sahkarita Paryvekshak and Paryavaran Paryvekshak (सहकारिता पर्यवेक्षक और पर्यावरण पर्यवेक्षक)
Exam Organiser : UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission)
Exam Date : 19/11/2023
Total Question : 125
Sahkarita Paryvekshak and Paryavaran Paryvekshak exam paper – 19/11/2023 (Official Answer Key)
खण्ड – अ
सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन
1. मंगल पाण्डे किस रेजिमेण्ट के सिपाही थे ?
(a) रॉयल गोरखा राइफ़ल
(b) 34वीं बंगाल नेटिव इन्फेण्टरी
(c) सिक्ख रेजिमेण्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
2. ‘योजना आयोग’ को ‘नीति आयोग’ द्वारा निम्न में से किस वर्ष प्रतिस्थापित किया गया ?
(a) 2012
(b) 2013
(c) 2014
(d) 2015
Show Answer
3. स्थानीय स्वशासन की संस्थाओं को निम्न में से किस वर्ष संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया ?
(a) 1992
(b) 1993
(c) 1994
(d) 1991
Show Answer
4. निम्न में से कौन बज़ट को तैयार करने और उसको संसद में प्रस्तुत करने के लिये उत्तरदायी है ?
(b) आर्थिक मामलों का विभाग
(c) वित्तीय सेवाओं का विभाग
(d) व्यय विभाग
Show Answer
5. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है ?
(a) कृष्णा
(b) नर्मदा
(c) गोदावरी
(d) महानदी
Show Answer
6. 2001-2011 की अवधि के दौरान निम्नलिखित में से किस राज्य में अधिकतम जनसंख्या वृद्धि दर्ज की गई ?
(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल
(c) असम
(d) मेघालय
Show Answer
7. ‘एशियन एथ्लेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में निम्न में से किस देश ने पदक तालिका में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया ?
(a) जापान
(b) चीन
(c) भारत
(d) उत्तरी कोरिया
Show Answer
8. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक – 2023 में भारत निम्न में से किस क्रमांक पर है ?
(a) 150वाँ
(b) 152वाँ
(c) 161वाँ
(d) 172वाँ
Show Answer
9. ई. डब्ल्यू. एस. (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) आरक्षण के लिये भारतीय संविधान के निम्न में से किन अनुच्छेदों में संशोधन किया गया है ?
(a) 11 और 12
(b) 15 और 16
(c) 21 और 22
(d) 31 और 32
Show Answer
10. वह जगह, जहाँ पर चन्द्रयान-3, चन्द्रमा पर उतरा ________ के नाम से जाना जाता है ।
(a) रामसेतु पॉइंट
(b) प्रज्ञान स्थल
(c) शिव शक्ति पॉइंट
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
11. रामायण एवं महाभारत काल में उत्तराखण्ड क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता था ?
(a) हिम भूमि
(b) पवित्र भूमि
(c) देव भूमि
(d) किरात भूमि
Show Answer
12. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
अभिलेख – जनपद
(a) तालेश्वर दान पत्र – अल्मोड़ा
(b) कंडार दान पत्र – चम्पावत
(c) पांडुकेश्वर दान पत्र – चमोली
(d) भूदेव की प्रशस्ति – बागेश्वर
Show Answer
13. ‘जागड़ा पर्व’ किस जनजाति से संबंधित है ?
(a) बोक्सा
(b) थारू
(c) राजी
(d) जौनसारी
Show Answer
14. प्रसिद्ध ‘मौण मेले’ का सम्बन्ध किस नदी से है ?
(a) अगलाड़ नदी
(b) अलकनंदा नदी
(c) पिण्डर नदी
(d) रामगंगा नदी
Show Answer
15. 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड के निम्न जनपदों में से किसमें सबसे कम लिंगानुपात है ?
(a) चम्पावत
(b) उधमसिंह नगर
(c) देहरादून
(d) नैनीताल
Show Answer
16. वन अनुसंधान केन्द्र (एफ.आर.आई.), देहरादून निम्नलिखित में से किस वर्ष स्थापित हुआ था ?
(a) 1900
(b) 1906
(c) 1908
(d) 1904
Show Answer
17. निम्नलिखित किस धाम में सर्वाधिक तीर्थयात्रियों द्वारा वर्ष 2022 में दर्शन किये गये ?
(a) बद्रीनाथ
(b) केदारनाथ
(c) गंगोत्री
(d) यमुनोत्री
Show Answer
18. पं. दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे विकास योजना उत्तराखण्ड में प्रारंभ हुई थी –
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018
Show Answer
19. एक परीक्षा में एक छात्र को प्रत्येक सही जवाब देने पर 4 अंक मिलते हैं और प्रत्येक गलत जवाब देने पर 1 अंक कम होता है । यदि उसने सभी 60 प्रश्न हल किये हैं और 130 अंक प्राप्त किये हैं, तो उसके द्वारा सही हल किये गये प्रश्नों की संख्या है :
(a) 35
(b) 38
(c) 40
(d) 42
Show Answer
20. नीचे दिये हुये विकल्पों में से लुप्त संख्या को बताइये :
(a) 22
(b) 30
(c) 32
(d) 35
Show Answer
21. स्फिग्मोमैनोमीटर यंत्र का उपयोग निम्न को मापने में होता है :
(a) भूकंप की तीव्रता
(b) मनुष्य का रक्तचाप
(c) अति उच्च तापमान
(d) वायु प्रदूषण
Show Answer
22. निम्न विकिरण की भेदनक्षमता सबसे अधिक होती है :
(a) X – किरण
(b) रेडियो तरंगें
(c) गामा किरण
(d) अवरक्त किरण
Show Answer
23. कम्प्यूटर कोड प्रणाली में निम्न सही है :
(a) 1 निबल = 2 बिट
(b) 1 निबल = 4 बिट
(c) 1 निबल = 8 बिट
(d) 1 निबल = 16 बिट
Show Answer
24. दाँडी मार्च शुरू हुआ –
(a) मार्च 10, 1930
(b) मार्च 12, 1930
(c) मार्च 10, 1931
(d) मार्च 12, 1931
Show Answer
25. रुद्राम्मादेवी, एक स्त्री शासक किस वंश से सम्बन्धित थीं ?
(a) बादामी के चालुक्य से
(b) मद्रास के पांड्यों से
(c) मैसूर के गंगों से
(d) वारंगल के काकतीय से
Show Answer
खण्ड – ब
विषयपरक जानकारी
26. दिए गए नाभिकों में से समभारिक युग्मों को चुनें:
12Na23, 12Mg24, 11Na24
(a) 12Mg24, 11Na24
(b) 12Na23, 12Mg24
(c) 12Na23, 11Na24
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
27. एक इलेक्ट्रॉन एवं एक a-कण को विश्राम की अवस्था से 100 वोल्ट के विभवान्तर से त्वरित किया जाता है । इलेक्ट्रॉन एवं ca-कण के संवेगों का अनुपात क्या होगा ?
(me → इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान, m – – कण का द्रव्यमान)
(a) 1
Show Answer
28. 200 g द्रव्यमान तथा 1.5 m लंबाई के किसी सीधे तार से 2A विद्युत धारा प्रवाहित हो रही है। यह किसी एकसमान क्षैतिज चुम्बकीय क्षेत्र B(bar) द्वारा वायु के बीच में लटकी है। चुम्बकीय क्षेत्र B(bar) का परिमाण ज्ञात कीजिए। (पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र की उपेक्षा करें।) g = 9.8m/s2
(a) 0.65 T
(b) 1.53 T
(c) 6.5 T
(d) 15.3 T
Show Answer
29. अवमंदित दोलन की यांत्रिक ऊर्जा (E) को इस प्रकार व्यक्त करते हैं (संकेतों के प्रचलित अर्थ हैं)
(a) E(t) = ½ kA2e-bt/m
(b) E(t) = kA2 e-bt/m
(c) E(t) = ½ kA e-bt/m
(d) E(t) = kA e-bt/m
Show Answer
30. यदि L और R क्रमशः प्रेरकत्व व प्रतिरोध को प्रदर्शित करते हों तो L/R की विमायें होंगी :
(a) M0L0T-1
(b) M0LT
(c) M0L0T
(d) M, L एवं T के रूप में प्रदर्शित नहीं कर सकते हैं ।
Show Answer
31. मूल बिन्दु के परितः बल 7 + 3
– 5
का बल-आघूर्ण ज्ञात कीजिए । बल जिस कण पर लगता है उसका स्थिति सदिश
–
+
है ।
(a) 2 + 12
+ 10
(b) 10 + 2
+ 12
(c) 12 + 10
+ 2
(d) 6 + 5
+ 9
Show Answer
32. किसी व्यक्ति का भार 70 kg है। वह एक गतिमान लिफ्ट में तुला पर खड़ा है जो 10 m/s की एकसमान चाल से ऊपर जा रही है तो तुला के पैमाने का पाठ्यांक होगा (g = 10m/s2)
(a) 700 kg
(b) 70 kg
(c) 35 kg
(d) 105 kg
Show Answer
33. खाद्य पदार्थ को एक प्रशीतक के अंदर रखने पर वह उसे 9 °C पर बनाए रखता है । यदि कमरे का ताप 36 °C है, तो प्रशीतक के निष्पादन गुणांक का आकलन होता है
(a) 10.14
(b) 10.00
(c) 10.44
(d) 10.30
Show Answer
34. 3 × 10-8 C तथा – 2 × 10-8 C के दो आवेश एक दूसरे से 20 cm दूरी पर रखे हैं। इन दोनों आवेशों को मिलाने वाली रेखा के किस बिन्दु पर वैद्युत विभव शून्य है?
(a) 9 cm और 60 cm
(b) 12 cm और 45 cm
(c) 12 cm और 60 cm
(d) 9 cm और 45 cm
Show Answer
35. एबोनाइट की एक (K = 3), 6mm मोटी प्लेट को एक संधारित्र, जिसकी प्लेट का क्षेत्रफल 2 × 10-2 मी2 तथा जिसकी प्लेटों के बीच दूरी 0.01 मी. है, को समानान्तर प्लेटों के बीच में डाला जाता है । संधारित्र की धारिता होगी (8.85 × 10-12 F/m)
(a) 2.95 pF
(b) 29.5 pF
(c) 0.295 pF
(d) 29.5 pF
Show Answer
36. गैल्वेनोमीटर को शंट प्रतिरोध को गैल्वैनोमीटर में किस क्रम में जोड़कर एमीटर में परिवर्तित किया जाता है ?
(a) श्रेणीक्रम
(b) समानांतर क्रम
(c) श्रेणी व समानांतर दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
37. कोई लोहार किसी घोड़ागाड़ी के लकड़ी के पहिए की नेमि पर लोहे की रिंग जड़ता है। 27°C पर नेमि तथा लोहे की रिंग के व्यास क्रमश: 5.243 m तथा 5.231m हैं। लोहे की रिंग को किस ताप पर तप्त किया जाए कि वह पहिए की नेमि पर ठीक बैठ जाए ? (लोहे का रैखिक प्रसार गुणांक 1.20 × 10-5 k-1 है)
(a) 281 °C
(b) 280 °C
(c) 218 °C
(d) 812 °C
Show Answer
38. एक TV टावर की ऊँचाई 75 मी. है। TV संचरण द्वारा प्राप्त होने वाले सिग्नल की अधिकतम दूरी तथा क्षेत्रफल क्या होंगे ? पृथ्वी की त्रिज्या 6.4 × 106 मी. लिया जाए ।
(a) 25 km व 3000km2
(b) 30 km व 3010 km2
(c) 31 km व 3018 km2
(d) 32 km व 3020 km2
Show Answer
39. 111 को द्विआधारीय संख्या पद्धति में दर्शाते हैं :
(a) एक
(b) तीन
(c) सात
(d) एक सौ ग्यारह
Show Answer
40. अर्ध तरंग दिष्टकरण में यदि निवेश आवृत्ति 50 Hz है, तो निर्गम आवृत्ति क्या होगी ?
(a) 25 Hz
(b) 30 Hz
(c) 40Hz
(d) 50 Hz
Show Answer
51. तनु विलयनों के अणुसंख्य गुणधर्म निम्न में से किस पर निर्भर करते हैं ?
(a) कणों की रासायनिक प्रवृत्ति
(b) कणों का आकार
(c) कणों की संख्या
(d) कणों का तापमान
Show Answer
52. किसी तत्त्व की परमाणु संख्या, उसके नाभिक में ______ के समान होती है ।
(a) प्रोट्रॉन तथा न्यूट्रॉन के योग की संख्या
(b) प्रोटॉनों की संख्या
(c) न्यूट्रॉनों की संख्या
(d) न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन के योग की संख्या
Show Answer
53. एक फलक केंद्रित घनीय एकक कोष्ठिका में प्रति एकक कोष्ठिका परमाणुओं की कुल संख्या होती है
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Show Answer
54. प्रथम कोटि अभिक्रियाओं के लिए वेग स्थिरांक ‘K’ की इकाई होती है
(a) mol-1
(b) mol-1 litre-1 s-1
(c) smol-1
(d) s-1
Show Answer
55. अधिशोष्य वह पदार्थ है जो
(a) दूसरे पदार्थ की सतह पर जमा होता है ।
(b) द्रव को सोख लेने में समर्थ है ।
(c) धातुओं की सतह से वाष्पित होता है।
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
56. किसके बनने के कारण चीनी पानी में घुलती है ?
(a) सहसंयोजक बन्ध
(b) हाइड्रोजन बन्ध
(c) आयनिक बन्ध
(d) उप – सहसंयोजक बन्ध
Show Answer
57. एक वैद्युत अपघट्य के लिए वाण्ट हॉफ गुणक का मान होता है : –
(a) एक से अधिक
(b) एक से कम
(c) एक के बराबर
(d) शून्य के बराबर
Show Answer
58. CH3 – NH – CH2 – CH3 में N परमाणु का संकरण क्या है ?
(a) sp
(b) sp2
(c) sp3
(d) sp3d
Show Answer
59. निम्नलिखित द्विशर्कराओ में किसमें फ्रक्टोज होता है ?
(a) माल्टोज़
(b) लैक्टोज़
(c) सुक्रोज़
(d) सेलोबायोज
Show Answer
60. सबसे अधिक विद्युतऋणात्मक तत्त्व है :
(a) S
(b) N
(c) O
(d) F
Show Answer
61. Cr परमाणु में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है :
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Show Answer
62. NaCl के 3M विलयन का घनत्व 1.25 g mL-1 है । विलयन की मोलैलिटी ज्ञात कीजिये ।
(a) 1.79 M
(b) 3.79 M
(c) 2.79 M
(d) 0.79 M
Show Answer
63. हैलोजन की इलेक्ट्रॉन लब्धि एन्थेलपी जिस क्रम का अनुसरण करती है, वह है :
(a) Cl > F > Br> I
(b) I> Br > Cl > F
(c) F> Cl > Br> I
(d) Cl> Br>I>F
Show Answer
64. गणितीय रूप से बॉयल के नियम को दर्शाया जा सकता है।
(a) V ∝ I/P
(b) V = K/P
(c) VP = K
(d) इन सभी
Show Answer
65. निम्नलिखित अभिक्रिया में अन्तिम उत्पाद ‘C’ अनुमानित करें :
(a) CH3-COOH
(b) CH3-CH2-OH
(c) CH3-CH2-CHO
(d) CH3 – CH2 COOH
Show Answer
66. डी. एन. ए में उपस्थित पेण्टोज़ शर्करा है :
(a) α-D-2- डिऑक्सीराइबोज़
(b) β-D-2- डिऑक्सीराइबोज़
(c) α-D- राइबोज़
(d) β-D – राइबोज़
Show Answer
67. निम्नलिखित यौगिक का IUPAC नाम दीजिए :
(a) 2- फिनाइल एथेनोइक अम्ल
(b) 1- फिनाइल एथेनोइक अम्ल
(c) 2-बेंजाइल एथेनोइक अम्ल
(d) 1- बेंजाइल एथेनोइक अम्ल
Show Answer
68. α – D – ग्लूकोज़ तथा β – D – ग्लूकोज़ को कहा जाता है :
(a) एपीमर
(b) होमोमर
(c) ऐनोमर
(d) रोटामर
Show Answer
69. विलयन की मोलरता के लिए निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(a) एक किलोग्राम विलायक में घुले मोल की संख्या
(b) एक लीटर विलायक में घुले विलेय के मोल की संख्या
(c) एक लीटर विलयन में घुले विलेय के मोल की संख्या
(d) एक किलोग्राम विलयन में घुले विलेय के मोल की संख्या
Show Answer
70. निम्न में से कौन सा एक कार्बन का अपरूप नहीं है ?
(a) ग्रेफाइट
(b) हीरा
(c) सिरेमिक
(d) फुलेरीन
Show Answer
71. प्रकाश का कोलाइडल कर्णो द्वारा प्रकीर्णन कहलाता है :
(a) ब्राउनियन गति
(b) टिण्डल प्रभाव
(c) अधिशोषण
(d) इलेक्ट्रोफोरेसिस
Show Answer
72. निम्न में से कौन सा टिण्डल प्रभाव प्रदर्शित नहीं करता है ?
(a) कोलाइडल विलयन
(b) आइसोटॉनिक विलयन
(c) यह दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
73. निम्नलिखित में से कौन सी जीवाणुनाशक औषधि एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग ने खोजी थी ?
(a) ऑफ्लोक्सासिन
(b) टेट्रासाइक्लीन
(c) पेनिसिलीन
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
74. निम्न में से कौन एक संश्लेषित अपमार्जक का प्रकार नहीं है ?
(a) प्राकृतिक अपमार्जक
(b) ऋणायनी अपमार्जक
(c) धनायनी अपमार्जक
(d) बहुआयनी अपमार्जक
Show Answer
75. प्राकृतिक रबर में प्रयुक्त होने वाला एकलक है
(a) निओप्रीन
(b) आइसोप्रीन
(c) एथिलीन
(d) स्टाइरीन
Show Answer
अभ्यर्थी वैकल्पिक विषय ‘वर्ग-1’ (प्रश्न संख्या 76 से 100 विषय : जीवविज्ञान) तथा
वैकल्पिक विषय ‘वर्ग-2’ (प्रश्न संख्या 101 से 125 विषय : गणित)
में से किसी एक ही वर्ग का चयन करते हुए दिये गये प्रश्न को हल करें।
वैकल्पिक विषय ‘वर्ग-1’ हेतु (जीवविज्ञान)
76. बिना निषेचन के ही बीज पैदा करने की प्रक्रिया के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(a) असंगजनन
(b) अनिषेकजनन
(c) बहुभ्रूणता
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
77. त्रिसंलयन के लिए किस अन्य शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(a) एकनिषेचन
(b) द्विनिषेचन
(c) त्रिनिषेचन
(d) चतुर्थनिषेचन
Show Answer
78. पत्ती के किनारों पर पानी का रुवण कहलाता है :
(a) बिन्दु साव
(b) वाष्पोत्सर्जन
(c) संघनन
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
79. पौधों में प्रकाश अभिक्रिया कहाँ होती है ?
(a) स्ट्रोमा में
(b) धाइलेकॉइड में
(c) साइटोप्लाज्म में
(d) गॉल्जी कॉय में
Show Answer
80. कार्बोहाइड्रेट का श्वसन भागफल (RQ) क्या है ?
(a) एक से कम
(b) एक
(c) एक से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
81. किसी केन्द्रीय अक्ष से गुजरने वाली रेखा जन्तु के शरीर को दो समरूप भागों में विभाजित करती है, को कहते हैं
(a) असममित
(b) अरीय सममिति
(c) द्विपार्श्व सममिति (द्विपक्षीय सममिति)
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
82. आर.एन.ए. में कौन सा नाइट्रोजनी क्षार पाया जाता है जो कि डी.एन.ए. में नहीं होता ?
(a) एडिनीन
(b) थाइमीन
(c) यूरेसिल
(d) ग्वानीन
Show Answer
83. डॉबसन यूनिट (डी.यू.) का प्रयोग निम्न को मापने के लिये किया जाता है :
(a) समुद्र की गहराई
(b) चट्टानों की मोटाई
(c) ओज़ोन परत
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
84. बाइल (पित्त) जूस की पाचन में क्या भूमिका है ?
(a) कार्बोहाइड्रेट का पाचन
(b) प्रोटीन का पाचन
(c) न्यूक्लीक अम्लों का अपघटन
(d) वसा का इमल्सीकरण
Show Answer
85. गोब्लेट कोशिकाएँ स्रावित करती है
(a) म्यूकस (श्लेष्मा)
(b) पाचक रस
(c) ग्लूकागॉन
(d) इन्सुलिन
Show Answer
86. कोशिका चक्र की किस प्रावस्था में डी. एन. ए. का संश्लेषण होता है ?
(a) M – प्रावस्था
(b) G1 – प्रावस्था
(c) S – प्रावस्था
(d) G2 – प्रावस्था
Show Answer
87. निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(a) प्राथमिक एवम् द्वितीयक शुक्राणु कोशिकाएँ अगुणित कोशिका रचना होती हैं।
(b) प्राथमिक एवम् द्वितीयक शुक्राणु कोशिकाएँ द्विगुणित कोशिका रचना होती हैं ।
(c) द्वितीयक शुक्राणु कोशिकाएँ एवम् प्रशुक्राणु (स्पर्मेटिड) अगुणित कोशिका रचना होती हैं ।
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
88. एफ. एस. एच. (पुटिका उद्दीपक हार्मोन) निम्न में से किसके द्वारा स्रावित होता है ?
(a) हाइपोथैलैमस
(b) एडेनोहाइपोफाइसिस
(c) न्यूरोहाइपोफाइसिस
(d) अंडाशय
Show Answer
89. आंतरिक प्रजनन क्या है ?
(a) एक प्रजाति के निकट संबंधियों में संसर्ग
(b) असम्बद्ध प्रजातियों में संसर्ग
(c) अलग-अलग जीवों के क्लोनों के मध्य संसर्ग
(d) दो विभिन्न जीवों में संसर्ग
Show Answer
90. पृथ्वी का कौन सा क्षेत्र अधिकतम प्रजाति विविधता को प्रदर्शित करता है ?
(a) अमेजन के वन
(b) हिमालय
(c) मैडागास्कर
(d) साइबेरिया
Show Answer
91. एक संकटग्रस्त पादप को विलुप्त होने से बचाने के लिए वांछित क्रिया है
(a) एक्स – सीटू संरक्षण
(b) इन- सीटू संरक्षण
(c) बायोप्रिजर्वेशन
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
92. निम्न में से कौन सा क्रम खाद्य श्रृंखला बनाता है ?
(a) घास, गेहूँ एवं आम
(b) घास, बकरी एवं मानव
(c) बकरी, गाय एवं हाथी
(d) घास, मछली एवं बकरी
Show Answer
93. एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह हमेशा होता है
(a) एकदिशात्मक
(b) द्विदिशात्मक
(c) होमो हैबिलिस
(d) होमो सैपियंस
Show Answer
94. पहला मानव जैसा प्राणी, होमीनिड को कहा गया था
(a) ऑस्ट्रेलोपिथेकस
(b) होमो इरेक्ट्स
(c) बहुदिशात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
95. किसके द्वारा प्रकृति में जीवन संघर्ष और योग्यतम की उत्तरजीविता के बारे में कहा गया था ?
(a) डार्विन
(b) लैमार्क
(c) लिनियस
(d) मिलर
Show Answer
96. निम्न में से प्राणी जगत का सबसे बड़ा संघ कौन सा है ?
(a) ऐनेलिडा (कुंड़ल कीड़े)
(b) एस्केरिस में (गोलकृमि परजीवी)
(c) प्रोटोजोआ (आदिजन्तु)
(d) स्टारफिश में (तारामीन में)
Show Answer
97. विखंडी खंडीभवन पाया जाता है :
(a) हाइड्रा में
(b) मोलस्का (घोंघा)
(c) केंचुए में
(d) आर्थ्रोपोडा (सन्धिपाद)
Show Answer
98. पादपों में जाइलम का कार्य होता है :
(a) जल का परिवहन
(b) खाद्य पदार्थ का परिवहन
(c) अमीनो अम्ल का परिवहन
(d) ऑक्सीजन का परिवहन
Show Answer
99. आवृतबीजियों में भ्रूणपोष ऊतक की प्रकृति क्या होती है ?
(a) त्रिगुणित (3X)
(b) द्विगुणित (2X)
(c) अगुणित (X)
(d) चतुर्गुणित (4X)
Show Answer
100. सर्वाधिक प्रतिरोधक कार्बनिक पदार्थ-स्पोरोपोलेनिन पाया जाता है :
(a) अंत: चोल में
(b) बीजांडद्वार में
(c) बाह्य चोल में
(d) भ्रूण-कोष में
Show Answer
101. सारणिक का मान है
(a) 1 – x3
(b) (1 – x3)2
(c) 1 + x + x2
(d) (1 + x + x2)2
Show Answer
102. यदि A = I2 कोटि 2 की तत्समक आव्यूह हो तथा A2 = KA – 2I2, तो k का मान है :
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Show Answer
103. यदि f(x) = x3 – 5x2 – 3x, अन्तराल [1, 3] पर परिभाषित है, तो लग्रान्ज मीन वैल्यू प्रमेय में C का / के मान है/हैं :
(a) 1 व 7/3
(b) 7/3
(c) 3/7
(d) 1
Show Answer
104. फलन f(x) = sin x + cos x, x ∈ [0, 2π] के लिए, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?
(a) (π/4, 5π/4) में फलन वर्धमान है ।
(b) [0, π/4) में फलन ह्रासमान है ।
(c) (5π/4, 2π] में फलन ह्रासमान है ।
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
105. एक दीर्घवृत्त का दीर्घअक्ष x-अक्ष पर है तथा वह बिन्दुओं ( 4, 3) व (-1, 4) से गुजरता है। इसका समीकरण है :
(a) 15x2 + 9y2 = 245
(b) 7x2 + 9y2 = 247
(c) 7x2 + 15y2=247
(d) 15x2 + 7y2 = 245
Show Answer
106. एक अतिपरवलय की नाभियाँ (0, ± 12 ) हैं तथा नाभिलम्ब की लम्बाई 36 है । इसका समीकरण है :
(a) y2 – 3x2 = 108
(b) 3y2 – x2 = 108
(c) 2y2 – 3x2 = 67
(d) 3y2 – 2x2 = 72
Show Answer
107. एक वृत्त बिन्दुओं (2, 3) व (-1, 1) से होकर जाता है तथा इसका केन्द्र सरल रेखा x – 3y – 11 = 0 पर स्थित है । वृत्त का समीकरण है :
(a) x2 + y2 – 7x + 5y – 14 = 0
(b) x2 + y2 + 7x −7y + 12 = 0
(c) x2 + y2 + 7x – 5y + 14 = 0
(d) x2 + y2 – 7x – 5y + 11 = 0
Show Answer
108. एक परवलय का शीर्ष मूल बिन्दु पर है । यह बिन्दु (5, 2) से होकर जाता है तथा y-अक्ष के सापेक्ष सममित है । इसका समीकरण है :
(a) 3x2 = 26y
(b) 2x2 = 9y
(c) 2x2 = 25y
(d) 2y2 = 25x
Show Answer
109. समीकरण x2 – (α + β)x + αβ = 0 के मूल α, β हैं । वह समीकरण जिसके मूल ऊपर दिये गये समीकरण के मूलों का व्युत्क्रम हैं, होगा :
(a) x2 – αβx+ (α + β) = 0
(b) (α + β) x2 – αβx + 1 = 0
(c) (α + β) x2 – x + αβ = 0
(d) αβx2 – (α + β) x + 1 = 0
Show Answer
110. अवकल समीकरण dy/dx = -4xy2 का विशेष हल, दिया है कि y = 1, जबकि x= 0, है,
(a) y = 1/(x2 + 1)
(b) y = 1/(2x2 + 1)
(c) y = 1/(x2 – 1)
(d) y = 1/(2x2 – 1)
Show Answer
111. अवकल समीकरण (yd – xdy)/y = 0 का सामान्य हल है :
(a) y = Cx
(b) y = Cx2
(c) xy = C
(d) x = Cy2
Show Answer
112. अनिल अधिकतम ₹ 12,000 दो बॉण्ड A व B में निवेश करना चाहता है। उसे बॉण्ड A में कम से कम ₹ 2,000 तथा बॉण्ड B में अधिकतम ₹4,000 निवेश करने हैं। बॉण्ड A व B में ब्याज दर क्रमश: 8% व 10% वार्षिक हैं। रैखिक प्रोग्रामिंग समस्या का सूत्रीकरण कीजिए।
(a) Max Z = 0.08x + 0.10y बशर्ते x + y ≥ 12000, x ≤ 2000, y ≥ 4000, x ≥ 0, y ≥ 0
(b) Min Z = 0.08x + 0.10y बशर्ते x + y ≤ 12000, x ≤ 2000, y ≥ 4000, x ≥ 0, y ≥ 0
(c) Max Z = 0.08x + 0.10y बशर्ते x + y ≤ 12000, x ≥ 2000, y ≤ 4000, x ≥0, y≥0
(d) Max Z=0.08x + 0.10y बशर्ते x + y ≥ 12000, x ≥ 2000, y ≥ 4000, x ≥ 0, y ≥ 0
Show Answer
113. यदि दो समुच्चय A व B इस प्रकार हैं कि n(A ∪ B) = 50, n (A) = 28, n(B) = 32, तो n (A ∩ B) होगा :
(a) 10
(b) 12
(c) 16
(d) 20
Show Answer
114. बराबर है
(a) 1
(b) 0
(c) ⅔
(d) 2
Show Answer
115. फलन f(x) = | x – 1 | + | x – 2 | के लिए, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?
(a) f(x), x = 1 पर अवकलनीय है ।
(b) f(x), x = 2 पर अवकलनीय है ।
(c) f(x), x = 1 व x = 2 पर सतत है।
(d) f(x), x = 0 पर असतत है ।
Show Answer
116. रेखा (x + 1) /1 = (y + 3) = (z – 2)/-2 तथा समतल 3x + 4y + 5 = 5 के कटान बिन्दु के निर्देशांक हैं :
(a) (1, –3, 2)
(b) (-1,-2,-3)
(c) (-1, 2, 3)
(d) (1, 3, -2)
Show Answer
117. एक कक्षा अध्यापक के पास 40 विद्यार्थियों की अनुपस्थिति का निम्न रिकॉर्ड है । एक विद्यार्थी के अनुपस्थित रहने वाले दिनों की औसत संख्या क्या है ?
दिनों की संख्या : | 0-6 | 6-10 | 10-14 | 14-20 | 20-28 | 28-38 | 38-40 |
विद्यार्थियों की संख्या : | 11 | 10 | 7 | 4 | 4 | 3 | 1 |
(a) 10.52
(b) 12.12
(c) 12.47
(d) 14.92
Show Answer
118. नीचे तीन सम्बन्ध दिए गये हैं:
I: R1 = {(2, 1), (3, 1), (4, 2)}
II: R2 = {(2, 2), (2, 4), (3, 3), (4, 4)}
III: R3 = {(1, 2), (2, 3), (3, 4), (4, 5), (5, 6), (6, 7)}
निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है ?
(a) I व II फलन हैं ।
(b) I व III फलन हैं।
(c) II व III फलन हैं।
(d) I, II व III फलन हैं।
Show Answer
119. समतलो x + y + z = 6 एवं 2x + 3y + 4z = 5 के कटान से तथा बिन्दु (1, 1, 1) से होकर जाने वाले समतल का समीकरण है :
(a) 20x + 23y + 26z = 69
(b) 23x + 20y + 19z = 72
(c) 26x – 20y – 19z = 76
(d) 20x – 22y + 17z = 68
Show Answer
120. यदि x + iy = (a + ib)/(a – ib) तो x2 + y2 का मान है :
(a) 2
(b) 1
(c) a2 + b2
(d) (a2 – b2) / (a2 + b2)
Show Answer
121. यदि (3 + 2i sin Ө) /(1 – 2i sin Ө) विशुद्ध रूप से वास्तविक हो, तो Ө का मान है : जहाँ n ∈ z
(a) nπ
(b) 2nπ
(c) (2n + 1)π
(d) nπ/2
Show Answer
122. एक अभिकरण (एजेंसी) ने 1000 उपभोक्ताओं पर एक सर्वे किया और पाया कि 720 उपभोक्ता उत्पाद A को तथा 450 उपभोक्ता उत्पाद B को पसन्द करते हैं । दोनों उत्पादों को पसन्द करने वाले उपभोक्ताओं की न्यूनतम संख्या क्या है ?
(a) 170
(b) 190
(c) 270
(d) 280
Show Answer
123. एक परिवार में दो बच्चे हैं। दोनों बच्चों के लड़के होने की क्या प्रायिकता है, जबकि दिया है कि कम से कम एक बच्चा लड़का है ?
(a) ½
(b) ⅓
(c) ¼
(d) ¾
Show Answer
124. तीन एकसमान बक्सों I, II, III में प्रत्येक में 2 सिक्के हैं। बक्से I में दोनों सिक्के सोने के, बक्से II में दोनों सिक्के चाँदी के तथा बक्से III में एक सिक्का सोने का तथा दूसरा सिक्का चाँदी का है । यादृच्छया एक बक्से को चुना जाता है तथा उसमें से एक सिक्का निकाला जाता है जो कि सोने का है । उस बक्से में दूसरा सिक्का भी सोने का हो, इसकी प्रायिकता क्या है ?
(a) ⅔
(b) ⅓
(c) ½
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
125. dx का मान है : जहाँ C एक समाकलन नियतांक है ।
Show Answer