UKSSSC Livestock Extension Officer 11/02/2024 (Answer Key)
फ़रवरी 12, 2024
UKSSSC Livestock Extension Officer & Group C Exam 11 February 2024 (Answer Key). UKSSSC Livestock Extension Officer exam paper 11/02/2024 with Answer Key available here, this exam successfully conducted today from 11 am to 1 pm at various exam centers of Uttarakhand state for various post of Livestock Extension Officer, Assistant Training Officer (Chemistry), Supervisor/Exhibitor (Silk) and Inspector (Silk) [पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन विज्ञान), अधिदर्शक / प्रदर्शक (रेशम) एवं निरीक्षक (रेशम)] under Group C (समूह ग). Check out the official answer key issued by UKSSSC on 11 February 2024.
Exam Name : UKSSSC Livestock Extension Officer exam 2024
Exam for Post : Livestock Extension Officer, Assistant Training Officer (Chemistry), Supervisor/Exhibitor (Silk) and Inspector (Silk) [पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन विज्ञान), अधिदर्शक / प्रदर्शक (रेशम) एवं निरीक्षक (रेशम)]
Exam Organiser : UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission)
Exam Date : 11/02/2024
Exam Time : 11 AM to 1 PM
Total Question : 100
Paper Set : Set B
UKSSSC Livestock Extension Officer exam paper – 11/02/2024 (Answer Key)
1. उस सही विकल्प का चयन कीजिए जिससे स्वेमरडेम की ग्रंथियाँ सम्बंधित होती हैं।
(A) सुषुम्ना तंत्रिकाएँ
(B) नर जननाँग
(C) अंत: स्रावी ग्रंथियाँ
(D) कपाल तंत्रिकाएँ
Show Answer
2. भारत में पीट मॉस का वानस्पतिक नाम है
(A) स्फैग्नम
(B) एन्ड्रिया
(C) पॉलीट्राइकम
(D) फ्यूनेरिया
Show Answer
3. मेथिल प्रतिस्थापित एमीनो और अमोनिया का जलीय विलयन में क्षारकता का सही घटता क्रम क्या होगा ?
Show Answer
4. भारत के संदर्भ में निम्न में से कौन आक्रामक विदेशी प्रजाति नहीं है ?
(A) पार्थेनियम
(B) लैन्टाना
(C) एकारनिया
(D) सायनोडौन
Show Answer
5. अभिक्रिया
में, H2O का संयुग्मी क्षार क्या है ?
(A) NH3(g)
(B) H+
(C) OH–(aq)
(D) NH+4(aq)
Show Answer
6. आकस्मिक रूप से एक छोटी समष्टि से एक युग्म विकल्पी के नष्ट / ह्रास हो जाने के सम्भावना सबसे अधिक होती है । इस तथ्य से, निम्न में से कौन सम्बन्धित है ?
(A) गमन
(B) जीन प्रवाह
(C) आनुवंशिक बहाव
(D) उत्परिवर्तन
Show Answer
7. निम्नलिखित में से कौन – सा एन्जाईम माल्टोस के जल अपघटन द्वारा ग्लूकोस बनने की प्रक्रिया को उत्प्रेरित करता है ?
(A) ऑक्सिडोरिडक्टेस
(B) ग्लुकोसिडेस
(C) माल्टेस
(D) इनवरटेस
Show Answer
8. प्रोटोकार्डेट के लिए कौन-सा कथन सही हैं ?
1. पूर्णत: सामुद्रिक होते हैं ।
2. कशेरुकी जिनमें क्रेनियम नहीं होता ।
3. कशेरुकी जिनमें रीढ़ की हड्डी नहीं होती ।
4. पैट्रामाइजोनिटा प्रोटोकार्डेट का उदाहरण है ।
(A) 1 और 4 सही हैं
(B) 3 और 4 सही हैं
(C) 1, 2, 3 सही हैं
(D) 2 और 3 सही हैं
Show Answer
9. नीचे दिये गये चित्र में किस संख्या से अंकित भाग गाल्गी काय व माइटोकान्ड्रिया के व्युत्पन्न हैं ?
(A) 2 और 3
(B) 3 और 4
(C) 1 और 2
(D) 1 और 3
Show Answer
10. परमाणु के उपकोशों में इलेक्ट्रॉन भरने का सही क्रम कौन-सा है ?
(A) 4s < 4p < 4d < 4f
(B) 4s < 3d < 4p < 5s
(C) 4s < 5s < 3s < 6s
(D) 4s < 4p < 4d < 5p
Show Answer
11. कालम A में दिये गये शब्दों को कालम B में दिये गये अर्थों से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।
कालम A – कालम B
a. अनुवांशिकता i. आकार एवं बनावट में समान गुणसूत्र
b. आटोसोम ii. जीन का प्रतिकृति
c. अप्रभावी जीन रूप iii. लक्षणों के अनुवांशिकता के नियम का अध्ययन
d. युग्म विकल्पी iv. एक जीन जो प्रदर्शित होता है जब वह समयुग्मज़ी होगा
e. समरूपी गुणसूत्र v. सेक्स क्रोमोसोम जोडे के अतिरिक्त क्रोमोसोम
कूट :
a b c d e
(A) i iiii ii iv i
(B) iii v iv ii i
(C) iv iii v i ii
(D) ii i iii iv v
Show Answer
12. निम्न वनों में से किसे “धरती ग्रह के फेफड़े” कहा जाता है ?
(A) अमेजन वर्षा वन
(B) टैगा वन
(C) टुन्ड्रा वन
(D) उत्तर-पूर्वी भारत के वर्षा वन
Show Answer
13. निम्न में से कौन-सा समीकरण सही नहीं है ?
(A) ΔH = ΔU – PΔV
(B) ΔU = q + W
(C) ΔSsys + ΔSsurr ≥0
(D) ΔG = ΔH – TΔS
Show Answer
14. विलुप्त और सर्वप्रथम जबड़े वाली मछलियों को वर्गीकृत किया जाता हैं
(A) प्लैकोडर्मी
(B) डिपनोई
(C) आस्टिक्थाइज
(D) कान्ड्रिक्थाइज
Show Answer
15. कार्बिलएमीन अभिक्रिया का उपयोग किस कार्बनिक यौगिक के परीक्षण में होता है ?
(A) द्वितीयक एमीन
(B) प्राथमिक एल्कोहॉल
(C) प्राथमिक एमीन
(D) द्वितीयक एल्कोहॉल
Show Answer
16. निम्न में से भैंस की नस्ल कौन-सी है ?
(A) जर्सी
(B) कन्क्रेज
(C) सूरती
(D) हरियाना
Show Answer
17. ” प्रकाश वैद्युत प्रभाव” की व्याख्या के लिए नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया ?
(A) मैक्स प्लांक
(B) एच. हर्ट्ज
(C) नील्स बोर
(D) अल्बर्ट आइंस्टीन
Show Answer
18. निम्न में कौन – सी संरचना एन्थ्रासीन की है ?
Show Answer
19. कंटिले अथवा चिपचिपे परागकण एवं बड़े, आकर्ष रंगीन पुष्प सम्बन्धित है
(A) हाइड्रोफिली से
(B) एन्टोमोफिली से
(C) आर्निथोफिली से
(D) एनिमोफिली से
Show Answer
20. निम्न एमीन का IUPAC नाम क्या होगा ?
(A) N – ब्युटाइल, N – एथिल – एथेनएमीन
(B) N – एथिल, N – ब्युटाइल एथेन – 1 एमीन
(C) N, N – डाइएथिलब्यूटेन – 1- एमीन
(D) N, N – डाइएथिल, ब्युटाइलएमीन
Show Answer
21. निम्न में से कौन – सा सुमेलित युग्म नहीं है ?
(A) G° = 0, Keq= 1
(B) G° < 0, Keq< 1
(C) G° > 0, Keq< 1
(D) G° < 0, Keq > 1
Show Answer
22. अणुसूत्र C6H14 वाली एल्केन के कितने श्रृंखला समावयवी सम्भव हैं ?
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 5
Show Answer
23. निम्न विकल्पों में से सही कथन चुनिये ।
(A) जल का विघटन अचक्रीय फॉस्फोरिलीकरण में होता है
(B) P700 तंत्र अचक्रीय फॉस्फोरिलीकरण में क्रियाशील नहीं रहता है
(C) चक्रीय फॉस्फोरिलीकरण में इलेक्ट्रॉन प्रवाह एक दिशा में होता है
(D) चक्रीय फॉस्फोरिलीकरण में ऑक्सीजन उत्पन्न होती है
Show Answer
24. वह तत्व जिसका परमाणु क्रमांक 101, उसका IUPAC नाम क्या होगा ?
(A) Unnilbium
(B) Unununnium
(C) Ununnillium
(D) Unnilunium
Show Answer
25. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पाद एसिटिक एनहाइड्राइड के साथ ग्लूकोज के एसिटिलीकरण पर प्राप्त होता है ?
(A) ग्लूकोस ट्राइऐसीटेट
(B) ग्लूकोस टेट्राऐसीटेट
(C) ग्लूकोस पेन्टाऐसीटेट
(D) ग्लूकोस हेक्साऐसीटेट
Show Answer
26. एक जीवमंडल संरक्षित क्षेत्र के निम्नलिखित में से किस भाग को सभी प्रकार की मानव गतिविधियों से मुक्त रखना चाहिए ?
(A) सेन्ट्रल ज़ोन
(B) कोर जोन
(C) बफ़र ज़ोन
(D) ट्राँजीशन ज़ोन
Show Answer
27. मानव रक्त का pH मान क्या होता है ?
(A) 7.0
(B) 7.4
(C) 8.4
(D) 6.4
Show Answer
28. विडाल टेस्ट निम्न की जाँच हेतु प्रयुक्त होता है
(A) निमोनिया
(B) मलेरिया
(C) टायफाइड
(D) फाइलेरिएसिस
Show Answer
29. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन – सा विकल्प फारेनहाइट तथा सेन्टीग्रेड तापमान के सही सम्बन्ध को प्रदर्शित करता है ?
Show Answer
30. निम्नलिखित में से कौन-सी गेंदा की ट्रिपलायड किस्म है ?
(A) पूसा नारंगी गेंदा
(B) क्लाइमैक्स
(C) गोल्डन एज
(D) नगेट
Show Answer
31. CrO5 में Cr की ऑक्सीकरण संख्या क्या है ?
(A) + 10
(B) + 6
(C) + 5
(D) + 3
Show Answer
32. 10 atm दाब पर 4 लीटर आदर्श गैस 25°C पर समतापीय रूप से तब तक प्रसारित होता है, जब तक कि इसका कुल आयतन 10 लीटर न हो जाए । इस प्रसरण में कितनी ऊष्मा अवशोषित होती है एवं कितना कार्य किया जाता है ?
(A) कोई कार्य नहीं होता है एवं कोई ऊष्मा अवशोषित नहीं होती है
(B) दोगुना कार्य होता है एवं कोई ऊष्मा अवशोषित नहीं होती है
(C) कोई कार्य नहीं होता है एवं दोगुना ऊष्मा अवशोषित होती है
(D) दोगुना कार्य होता है एवं दोगुना ऊष्मा अवशोषित होती है
Show Answer
33. निम्न में से सेब की अल्ट्रा ड्वार्फ रूट स्टाक कौन-सा है ?
(A) एम-9
(B) एम एम – 104
(C) एम-27
(D) एम एम – 106
Show Answer
34. VSEPR सिद्धांत के अनुसार SO2 का आबंध कोण क्या होता है ?
(A) 109°28′
(B) 119.5°
(C) 104.5°
(D) 107°
Show Answer
35. निम्न में से कौन सा विकल्प नाइट्रोजन स्थिरीकरण से संबंधित नहीं है ?
(A) राइजोबियम
(B) एनाबीना
(C) स्यूडोमोनास
(D) नॉस्टाक
Show Answer
36. निम्न में से C4 पादप चुनिए ।
(A) गोभी
(B) धनिया
(C) पपीता
(D) गन्ना
Show Answer
37. “वैल्थ ऑफ नेशन्स” पुस्तक किसके द्वारा लिख गई थी ?
(A) अल्फ्रेड मार्शल
(B) एडम स्मिथ
(C) रॉबिन्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
38. कॉलम A में दी गयी घटनाओं को कॉलम – B में दिये गये माइटोटिक कोशिका विभाजन की स्थिति से नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुये सुमेलित कीजिये
कॉलम – A कॉलम – B
a. गुणसूत्र क्षैतिज रूप में मध्य रेखा पर व्यवस्थित हो जाते हैं i. एनाफेज़
b. पुत्रीय गुणसूत्र स्पिन्डल के विरोधी ध्रुवों की तरफ गमन करते हैं ii. प्रोफेज
c. गुणसूत्र पतली लम्बे धागे के समान स्पष्ट दिखायी देने लगते हैं iii. टीलोफेज़
d. विशिष्ट दिखने वाले अपनी भिन्नता को खो देते हैं तथा गुणसूत्रीय जाल में बदल जाते हैं iv. मेटाफेज गुणसूत्र
कूट :
. a b c d
(A) i iii ii iv
(B) iv ii i iii
(C) iv i ii iii
(D) ii iv i iii
Show Answer
39. निम्न में से कौन-सी ग्रंथियाँ नेत्र – पक्ष्मों से सम्बन्धित होती हैं ?
(A) लेक्राईमल ग्रंथियाँ
(B) मीबोमियन ग्रंथियाँ
(C) सेरुमिनस ग्रंथियाँ
(D) सिबेशियस ग्रंथियाँ
Show Answer
40. निम्न में से किस प्रोकेरिओटिक शैवाल में क्लोरोफिल b पाया जाता है ?
(A) एनासिस्टिस
(B) आसीलेटोरिया
(C) प्रोक्लोरोन
(D) सायटोनीमा
Show Answer
41. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं । एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है । कूट की सहायता से उत्तर दीजिए ।
कथन (A) : सिल्वर कॉपर को कॉपर सल्फेट विलयन से प्रतिस्थापित करता है ।
कारण (R) : सिल्वर वैद्युतरासायनिक श्रेणी में कॉपर से नीचे है ।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R),(A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R),(A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
Show Answer
42. पशुओं में टैगिंग के लिए उनके शरीर का कौन-सा भाग प्रयुक्त होता है ?
(A) जाँघ
(B) कान
(C) गर्दन
(D) (B) एवं (C) दोनों
Show Answer
43. निम्नलिखित में से वसा विलेय विटामिन कौन-सा है ?
(A) विटामिन D
(B) विटामिन C
(C) विटामिन B
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
44. “अप-टू-डेट ” किस फसल की प्रजाति है ?
(A) आलू
(B) टमाटर
(C) मिर्च
(D) भिन्डी
Show Answer
45. इनमें से इलेक्ट्रॉन युग्मों के बीच प्रतिकर्षण का सही क्रम कौन-सा है ?
(A) आबंधी युग्म – आबंधी युग्म > एकाकी युग्म – आबंधी युग्म > एकाकी युग्म – एकाकी युग्म
(B) आबंधी युग्म – आबंधी युग्म > एकाकी युग्म – एकाकी युग्म > एकाकी युग्म – आबंधी युग्म
(C) एकाकी युग्म – एकाकी युग्म > आबंधी युग्म – आबंधी युग्म > एकाकी युग्म – आबंधी युग्म
(D) एकाकी युग्म – एकाकी युग्म > एकाकी युग्म – आबंधी युग्म> आबंधी युग्म – आबंधी युग्म
Show Answer
46. मृदा में क्ले कणों का आकार कितना होता है ?
(A) >0.004mm
(B) 0.001 – 0.01 mm
(C) 0.002 – 0.05 mm
(D) <0.002mm
Show Answer
47. निम्न में कौन – सा पादप अच्छा व प्रभावी प्रकाश-संश्लेषी है ?
(A) बरगद
(B) गेहूँ
(C) मक्का
(D) मटर
Show Answer
48. संरचना को पहचानिए एवं सही विकल्प चुनिए ।
(A) D – राइबोज़
(B) L – राइबोज़
(C) L – इडिनिन
(D) D – थायमीन
Show Answer
49. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं । एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है । कूट की सहायता से उत्तर दीजिए ।
कथन (A) : NiCl4 अनुचुम्बकीय होता है।
कारण (R) : Ni+2 के d-कक्ष में 2 अयुग्मित इलेक्ट्रॉन होते हैं ।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R),(A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
Show Answer
50. सूची -I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची -II
(विटामिन का नाम) (कमी से होने वाले रोग)
a. A i. बेरी-बेरी
b. B ii. रात्रिअंधता
c. D iii. रिकेट्स
d. C iv. स्कर्वी
कूट :
(A) a-ii, b-i, c-iii, d-iv
(B) a-iii, b-it, c-i, d-iv
(C) a-i, b-ii, c-iii, d-iv
(D) a-iv, b−i, c-ii, d-iii
Show Answer
51. निम्न में से कौन – सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) वर्धी कोलेटरल संवहन बंडल – गेहूँ का तना
(B) वर्धी बाइकोलेटरल संवहन बंडल – सीताफल (कद्दू) का तना
(C) उभयफ्लोयमी संवहन बंडल – टेरिस (फर्न) का तना
(D) फ्लोएम केन्द्री संवहन बंडल – युक्का (रामबांस) तना
Show Answer
52. निम्नलिखित में से कौन-सी लीची के व्यावसायिक प्रवर्धन की विधि है ?
(A) गूटी
(B) ‘T’ बडिंग
(C) कटिंग
(D) रिंग बडिंग
Show Answer
53. जी. इ. ए. सी. का तात्पर्य है
(A) जीनोम इंजिनियरिंग एक्शन कमेटी
(B) ग्राउन्ड एन्वायरान्मेन्ट एक्शन कमेटी
(C) जेनेटिक इंजिनियरिंग एप्रूवल कमेटी
(D) जेनेटिक एण्ड एन्वायरान्मेन्ट एप्रूवल कमेटी
Show Answer
54. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं । एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है । नीचे दिये गये कूट की सहायता से उत्तर दीजिये ।
कथन(A) : मानवजाति के लिये यीस्ट का सबसे अधिक महत्व उनकी मद्यसार किण्वन के गुण के कारण है ।
कारण (R) : कवक की विभिन्न प्रजातियाँ जिनका प्रयोग मद्यसार उत्पन्न करने के लिये किया जाता है, व्यावसायिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं ।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
Show Answer
55. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
कूट(A) व (R) का उपयोग कर उत्तर दीजिए ।
कथन (A) : कॉकरोच में उत्सर्जन मेलपीजी नलिकाओं द्वारा होता है ।
कारण (R) : प्रत्येक मेलपीजी नलिका अपक्ष्माभ स्तम्भी कोशिकाओं द्वारा स्तरित होती हैं। कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) व सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) मिथ्या है
(D) (A) और (R) दोनों मिथ्या हैं
Show Answer
56. साइक्लोहैक्सानील से साइक्लो हैक्सानोन के रूपांतर साइक्लोहैक्सानोन में प्रयुक्त होने वाले अभिकर्मक क्या है ?
(A) CrO3 और CH3COOH
(B) निर्जल CrO3
(C) PCC
(D) O3/H2O – Zn चूर्ण
Show Answer
57. तुलसी निम्न दिये गये विकल्पों में से किस कुल का है ?
(A) लिलिएसी
(B) लैमिएसी
(C) फैबेसी
(D) सोलेनेसी
Show Answer
58. आबंध कोटि को ज्ञात करने का सही सूत्र क्या है ?
Show Answer
59. गन्ने के पुष्पक्रम के सम्बन्ध में सही विकल्प चुनिए ।
(A) मंजरी
(B) संयुक्त असीमाक्ष
(C) शूकी
(D) कूट चक्र
Show Answer
60. निम्न में से मीथेन के दहन की रासायनिक अभिक्रिया कौन-सी है ?
Show Answer
61. सामान्यतया पौधों द्वारा नाइट्रोजन किस रूप में लिया जाता है ?
(A) नाइट्रेट
(B) क्लोराइड
(C) ऑक्साइड
(D) नाईट्राइट
Show Answer
62. “बेन्ट नेक” किस फूल का दैहिक विकार है ?
(A) गुलाब
(B) गेंदा
(C) चमेली
(D) गुलदाउदी
Show Answer
63. निम्न में से प्रबलतम अम्ल कौन-सा है ?
(A) HCl
(B) HI
(C) HBr
(D) HF
Show Answer
64. निम्न में से कौन – सा ल्यूइस अम्ल नहीं है ?
(A) Br+
(B) H+
(C) BCl3
(D) OH–
Show Answer
65. बहुभ्रूणता प्राय: पायी जाती है
(A) केले में
(B) टमाटर में
(C) लाइम में
(D) आलू में
Show Answer
66. कौन – सा जीवाणु छड़ी के आकार का होता है
(A) कोकस
(B) स्पाइरीलम
(C) बेसीलस
(D) विब्रिओ
Show Answer
67. मादाओं में दो अंडनलिकाएँ पृथक मूत्रजनन में खुलती हैं, इस प्रकार इनमें दो गर्भाशय तथा योनियाँ होती हैं । यह लक्षण निम्न में से किस सम्बन्धित है ?
(A) प्रोटोथीरिया
(B) मेटाथीरिया
(C) यूथीरिया
(D) प्राईमेटा
Show Answer
68. निम्न में से कौन-सी नस्ल बकरी की नहीं है
(A) गद्दी
(B) अंगोरा
(C) काराकुल
(D) एंग्लो नूबियन
Show Answer
69. निम्नलिखित में से कौन-सा बेन्जीन की इलेक्ट्रोफिलिक प्रतिस्थापन अभिक्रिया में मेटा-निर्देशी समूह है ?
(A) -NO2
(B) -OH
(C) -CI
(D) -Br
Show Answer
70. निम्न चित्र का अध्ययन कीजिए । भिन्न महत्वपूर्ण भाग 1 – 4 द्वारा अंकित हैं । मूत्र में NH+4 तथा K+ के स्रावण से सम्बंधित सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(A) 1 एवं 2
(B) 2 एवं 3
(C) 1 एवं 4
(D) 2 एवं 4
Show Answer
71. K (पोटेशियम) का अन्तिम इलेक्ट्रॉन किस उपकोश (subshell) में प्रवेश करता है ?
(A) 3d
(B) 4s
(C) 3p
(D) 4p
Show Answer
72. 0.200gm में सार्थक अंकों की संख्या क्या होगी ?
(A) 3
(B) 4
(C) 1
(D) 2
Show Answer
73. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची -II
a. नॉल एवं रस्का 1. पीच येलो रोग
b. डॉ. के. सी. मेहता 2. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्म
c. एफ. एफ. स्मिथ 3. टोबेको मौजेक वाइरस
d. बैजरनिक 4. सीरियल रस्ट
कूट: a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 3 4 2 1
(C) 2 4 1 3
(D) 4 3 2 1
Show Answer
74. निम्नलिखित में से कौन-सा पोषक गेहूँ के रतुआ रोग से संबंधित नहीं है ?
(A) प्राथमिक पोषक
(B) द्वितीयक पोषक
(C) एकान्तरित पोषक
(D) संपार्श्विक पोषक
Show Answer
75. हैम्पशायर नस्ल निम्न में से किस पशु से संबंधित है ?
(A) शूकर
(C) भेड़
(B) कुक्कुट
(D) बकरी
Show Answer
76. निम्न में से कौन – सा आर्रेनिअस समीकरण है ?
Show Answer
77. साइडिरोफिलिन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
i. इसे ट्रान्सफेरिन भी कहा जाता है ।
ii. यह मेटेलोप्रोटीन है और कुल प्लास्मा प्रोटीन का 30% होता है ।
iii. इसका परमाणु भार 90000 है ।
iv. यह लौह परिवहन को बढ़ावा देता है ।
(A) i और ii सत्य हैं
(B) केवल iv सत्य है
(C) ii और iii सत्य हैं
(D) सभी कथन सत्य हैं
Show Answer
78. कॉकरोच के अग्र पंखों से सम्बन्धित सही विकल्प चुनिए ।
(A) स्टर्नम
(B) ऐलाइट्रा
(C) टर्गम
(D) सरकाई
Show Answer
79. कथन “किसी इलेक्ट्रॉन की सही स्थिति और सही वेग का निर्धारण एक साथ करना असंभव है” कि दिया ?
(A) हाइजेनबर्ग
(B) डी – ब्रोग्ली
(C) पाउली
(D) हुण्ड
Show Answer
80. जैवविविधता हॉटस्पॉट के संदर्भ में निम्न कथ से कौन-से/सा कथन सत्य हैं ?
i. इसमें विश्व के कुल संवहनीय पौधों के कम से कम > 0.5% पौधे स्थानिक होने चाहिए
ii. इसमें विश्व के कुल संवहनीय पौधों के कम से कम <0.5% पौधे स्थानिक होने चाहिए
iii. इसमें 30% अथवा उससे भी कम मूल प्राकृत वनस्पति होनी चाहिए अथवा वह संकटग्रस्त होनी चाहिए ।
iv. इसमें 30% अथवा उससे भी अधिक प्राकृतिक वनस्पति होनी चाहिए अथवा स्थानिक होनी चाहिए ।
(A) i एवं iii सही हैं
(B) i सही है
(C) ii एवं iii सही हैं
(D) iii एवं iv सही हैं
Show Answer
81. निम्नलिखित में से कौन सा बोर्डो मिश्रण का घटक नहीं है?
(A) क्विक लाइम
(B) पानी
(C) कॉपर सल्फेट
(D) कॉपर नाइट्रेट
Show Answer
82. मिट्टी के लाल-पीला होने का क्या कारण होता है ?
(A) कार्बनिक पदार्थ
(B) सिलिका
(C) चूना
(D) फेरिक ऑक्साइड
Show Answer
83. क्रेब्स साइकिल में 6 कार्बन वाला अम्ल कौन-सा है ?
(A) ऑक्सेलोएसीटिक एसिड
(B) साइट्रिक एसिड
(C) कीटोग्लूटारिक एसिड
(D) सक्सीनिक एसिड
Show Answer
84. 25°C ताप पर शुद्ध जल का आयनिक गुणनफल क्या होता है ?
(A) 14 M2
(B) 1×10-10 M2
(C) 1×10-14 M2
(D) 1×10-7 M2
Show Answer
85. न्यूमेटोफोर का मुख्य कार्य है
(A) जल का अवशोषण
(B) नमी का अवशोषण
(C) पौधे का स्थरीकरण एवं सहारा देना
(D) श्वसन
Show Answer
86. ऐथेनॉल को 443 K ताप पर सान्द्र H2SO4 साथ गर्म करने पर बनता है
(A) H3C – O – CH3
(B) CH2 = CH2
(C) CH3COOH
Show Answer
87. निम्न में से कौन सरल, ऊष्मा परिवर्ती श्रेणी का प्रोटीन है जो अनाज के बीजों में पाया जाता है के तनु अम्ल व क्षार में घुलनशील होता है ?
(A) पेक्टिन
(B) ग्लोब्यूलिन
(C) ग्लूटेलिन
(D) हिस्टोन
Show Answer
88. Cr+3 (aq) आयन का चुम्बकीय आघूर्ण परिकलन कीजिए ।
(A) 2.83 BM
(B) 3.87 BM
(C) 2.00 BM
(D) 1.89 BM
Show Answer
89. शैवाल वर्ग और उनमें संचित भोज्य पदार्थों को सुमेलित कीजिए ।
शैवाल वर्ग – संचित भोज्य पदार्थ
i. सायनोफाएसी 1. स्टार्च
ii. क्लोरोफाएसी 2. फ्लोरीडियन स्टार्च
iii. फेयोफाएसी 3. सायनोफाएसीयन स्टार्च
iv. रोडोफाएसी 4. लैमिनेरिन तथा मैनीटोल
i ii iii iv
(A) 3 1 4 2
(B) 1 2 3 4
(C) 4 3 2 1
(D) 4 2 1 3
Show Answer
90. द्वि- परमाणुक अणुओं के आण्विक कक्षकों को निम्न द्वारा नामित किया जाता है
(A) केवल σ द्वारा
(B) केवल π द्वारा
(C) केवल δ द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
91. दिये गये चित्र का अध्ययन करिए एवं सही विकल्प चुनिए ।
(A) स्थलीय चराई खाद्य श्रृंखला
(B) परजीवी खाद्य श्रृंखला
(C) अपरद खाद्य श्रृंखला
(D) जलीय खाद्य श्रृंखला
Show Answer
92. यूकेरियोट्स में निम्न में से कौन-सा mRNA संसाधन से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) 5′ सिरे पर कैपिंग
(B) 3′ सिरे पर कैपिंग
(C) 3′ सिरे पर टेलिंग
(D) एक्ज़ान का जुड़ना
Show Answer
93. नाइट्रोजन अणु में नाइट्रोजन के दो परमाणुओं के मध्य बन्धों की कुल संख्या होती है
(A) ½
(B) 1
(C) 2
(D) 3
Show Answer
94. निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही है/हैं :
कथन I : अनाज वाली फसलों में बाजरा सबसे अधिक शुष्क सहनशील फसल है ।
कथन II : “पेनीसिटम ग्लॉकम” बाजरा का वैज्ञानिक नाम है ।
(A) केवल कथन I
(B) केवल कथन II
(C) कथन I और II दोनों
(D) न कथन I और न कथन II
Show Answer
95. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान – लखनऊ
(B) भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान – कानपुर
(C) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान – नई दिल्ली
(D) गन्ना प्रजनन संस्थान – पटना
Show Answer
96. उत्तराखण्ड में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाले नग्नबीजी को बताइए ।
(A) सायकस
(B) एफीड्रा
(C) चीड
(D) जामिया
Show Answer
97. रोग प्रतिरोधकता की व्याख्या करने के लिए जीन टू जीन परिकल्पना का प्रतिपादन किसने किया था ?
(A) एरिक्सन
(B) फ्लोर
(C) ब्लैकस्ली
(D) प्रीवोस्ट
Show Answer
98. Ni(CO)4 में Ni की ऑक्सीकरण अवस्था क्या है ?
(A) +2
(C) +4
(B) +3
(D) 0
Show Answer
99. ए. टी. पी. के घटक हैं
(A) एडीनीन, राइबोज एवं फास्फेट
(B) एडीनीन, डिऑक्सीराइबोज एवं फास्फेट
(C) एडीनोसीन, राइबोज एवं फास्फेट
(D) एडीनोसीन, डिऑक्सीराइबोज एवं फास्फेट
Show Answer
100. आलू में किस तत्व की कमी से “ब्लैक हर्ट” डिसॉर्डर होता है ?
(A) कोबाल्ट
(B) जिंक
(C) सोडियम
(D) ऑक्सीजन (O2)
Show Answer