UKSSSC Van Daroga exam paper 11 June 2023 (Official Answer Key)

 

UKSSSC Van Daroga exam paper 11 June 2023 (Official Answer Key)

UKSSSC Van Daroga exam paper 11 June 2023 (Official Answer Key). UKSSSC Van Daroga exam paper held on 11 June 2023 with Answer Key available. The UKSSSC Van Daroga (Forester) Exam 2023 held on 11/06/2023 at 11:00 AM to 1:00 PM in Uttarakhand State with Answer Key available here. Answer shown as per Official answer key issued by UKSSSC on 11 June 2023.
Click here to View Official UKSSSC Van Daroga Revised answer key PDF.


Exam Post : Van Daroga (Forester) (वन दरोगा)
Department : Forest Department (वन विभाग)

UKSSSC Van Daroga exam paper – 11 June 2023 (Answer Key)

भौतिकशास्त्र

1. निम्न में से किस ग्राफ में किसी निश्चित समयान्तराल के लिये औसत वेग का मान शून्य हो सकता है ? ‘x’ व ‘t’ क्रमशः विस्थापन व समय को दर्शाते हैं ।
question number 1


Show Answer

Answer – B

2. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता ?
(A) जल
(B) काँच
(C) प्लास्टिक
(D) मिट्टी

Show Answer

Answer – D

3. 2Ω, 3Ω तथा 6Ω प्रतिरोधकता वाले के तीन प्रतिरोधकों को किस प्रकार जोड़ा जाये कि उनका तुल्य प्रतिरोध 4Ω हो जायेे ?
(A) 3Ω व 6Ω को समान्तर क्रम में जो कि 2Ω साथ श्रेणीक्रम हो
(B) 2Ω व 3Ω को समान्तर क्रम में जो कि 6Ω साथ श्रेणीक्रम हो
(C) 2Ω व 6Ω को श्रेणीक्रम में जो कि 3Ω के साथ समान्तर क्रम में हो
(D) 2Ω व 6Ω को समान्तर क्रम में जो कि 2Ω साथ श्रेणीक्रम में हो

Show Answer

Answer – A

4. किसी कण का चाल-समय ग्राफ चित्र में दर्शाया है । कण द्वारा 10 से. में तय की गयी दूरी होगी

question number 4
(A) 65 मी.
(B) 26 मी.
(C) 130 मी.
(D) 13 मी.

Show Answer

Answer – A

5. घरेलु विद्युत बल्ब, जिस पर ‘100 W – 220 V’ अंकित है, का प्रतिरोध होता है

(A) 100 Ω
(B) 484 Ω
(C) 220 Ω
(D) 2.2 Ω

Show Answer

Answer – B

6. वैद्युत आवेश का एस. आई. (SI) मात्रक कूलाम (C) होता है। यह (लगभग) कितने इलेक्ट्रॉनों में आविष्ट आवेश के तुल्य (समान) होता है ?
(A) 1.6 × 10-19 इलेक्ट्रॉनों
(B) 1 इलेक्ट्रॉन
(C) 6 × 1018 इलेक्ट्रॉनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

7. कोई विद्युत केतली 220 V पर प्रचलित होने पर 1 kW विद्युत शक्ति उपभुक्त करती है। इसके लिए किस अनुमतांक के फ्यूज़ तार का उपयोग किया जाना चाहिए ?
(A) 2.5 A
(B) 4.5 A
(C) 6.5 A
(D) 7.0 A

Show Answer

Answer – C

8. एक प्रतिध्वनि 4 से. में सुनी जाती है । स्रोत से परावर्तक सतह की दूरी क्या होगी ?
(दिया गया है : ध्वनि की चाल 342 मी./से. है ।)
(A) 1368 मी.
(B) 640 मी.
(C) 1280 मी.
(D) 684 मी.

Show Answer

Answer – D

9. चित्र में दर्शाए अनुसार कोई इलेक्ट्रॉन किसी चुंबकीय क्षेत्र में क्षेत्र के लंबवत प्रवेश करता है । इलेक्ट्रॉन पर आरोपित बल की दिशा क्या होगी ?
question number 9


(A) कागज़ से बाहर की ओर आते हुए
(B) कागज़ में भीतर की ओर जाते हुए
(C) दाईं ओर
(D) बाईं ओर

Show Answer

Answer – B

10. एक व्यक्ति 2 m से अधिक दूरी पर स्थित बिंबों को स्पष्ट नहीं देख सकता । इस दोष का संशोधन उस लेंस के उपयोग द्वारा किया जा सकता है जिसकी क्षमता है
(A) +0.5 D
(B) – 0.5 D
(C) +0.2 D
(D) – 0.2 D

Show Answer

Answer – B

11. दो समान पदार्थ के चालक तार जिनकी लम्बाई तथा व्यास समान हैं, किसी समान विभवान्तर वाले विद्युत परिपथ में पहले श्रेणीक्रम में और फिर पार्श्वक्रम (समान्तर क्रम) में संयोजित किए जाते हैं । श्रेणीक्रम और पार्श्वक्रम (समान्तर क्रम) संयोजन में उत्पन्न ऊष्माओं का अनुपात क्या होगा ?
(A) 1 : 2
(B) 2 : 1
(C) 1 : 4
(D) 4 : 1

Show Answer

Answer – C

12. +2.0 D तथा +0.25 D क्षमता वाले दो लेंसों का संयोजन किया गया । इस संयोजन की फोकस दूरी क्या है ?
(A) 0.55m
(B) 1m
(C) 0.22 m
(D) 0.44m

Show Answer

Answer – D

13. 50 kg द्रव्यमान का एक लड़का 50 सीढ़ियाँ 10 s में चढ़ता है। यदि एक सीढ़ी की ऊँचाई 15 cm है, तो लड़के की शक्ति क्या है ?
(दिया गया है: g = 10 m/s2)
(A) 250 W
(B) 375 W
(C) 300 W
(D) 3750 W

Show Answer

Answer – B

14. निम्न में से किसमें आर्किमिडीज का सिद्धान्त प्रयोग नहीं होता ?
(A) समुद्री जहाजों की डिजाइन में
(B) लेक्टोमीटर
(C) हाइड्रोमीटर
(D) स्पीडोमीटर

Show Answer

Answer – D

15. परावर्तन के नियम मान्य हैं केवल
(A) उत्तल दर्पण
(B) सभी दर्पण (किसी भी आकार के)
(C) समतल दर्पण
(D) अवतल दर्पण

Show Answer

Answer – B

16. पहियों के घर्षण बल एवं अन्य असंतुलित बलों की अनुपस्थिति में, एक 50 kg द्रव्यमान का लड़का 5m/s की क्षैतिज गति से एक स्थिर 5 kg की ट्राली पर कूदता है । अब ट्राली पर लड़के सहित ट्राली की गति क्या होगी ?
(A) 5m/s
(B) 4.5m/s
(C) 10m/s
(D) ट्राली स्थिर रहेगी

Show Answer

Answer – B

17. एक प्रत्यावर्ती धारा जनित्र को दिष्ट धारा जनित्र में परिवर्तित करने के लिए
(A) स्लिप रिंग (वलय) एवं ब्रशों का उपयोग करते हैं
(B) विभक्त वलय दिक्परिवर्तक का उपयोग करते हैं
(C) एक शक्तिशाली चुम्बकीय क्षेत्र का उपयोग करना पड़ता है
(D) चालक तार के आयताकार लूप का उपयोग करना पड़ता है

Show Answer

Answer – B

18. पृथ्वी की सतह के पास गुरुत्वीय त्वरण g है । यदि पृथ्वी का द्रव्यमान व त्रिज्या दोनों को उनके मूल मान से आधा कर दिया जायेे, तो गुरुत्वीय त्वरण हो जायेेगा
(A) 4g
(B) 2g
(C) g
(D) 16g

Show Answer

Answer – B

19. question number 19


चित्र (ऊपर) में दिए गए परिपथ आरेख में 3 Ω के प्रतिरोध में विद्युत धारा की गणना कीजिए ।
(A) 3 एम्पियर
(B) 1 एम्पियर
(C) 2 एम्पियर
(D) 1.5 एम्पियर

Show Answer

Answer – C

20. किसी अवतल दर्पण के वक्रता केन्द्र तथा फोकस के मध्य कोई वस्तु रखी है । इससे बने प्रतिबिम्ब के सम्बन्ध में कौन-सा गुण असत्य है ?
(A) वास्तविक
(B) उल्टा
(C) अनंत पर
(D) बड़ा

Show Answer

Answer – C

(A) AB
(B) BD
(C) DE
(D) AE

Show Answer

Answer – B

30. मनुष्य के कान का कौन-सा भाग दबाव कम्पनों को विद्युत संकेतों में बदलता है ?
(A) वलयक
(B) निहाई
(C) कान का परदा
(D) कर्णावर्त

Show Answer

Answer – D

31. यदि किसी गोलीय दर्पण की फोकस दूरी 20 सेमी है, तो गोलीय दर्पण की वक्र त्रिज्या होगी
(A) 10 सेमी
(B) 20 सेमी
(C) 30 सेमी
(D) 40 सेमी

Show Answer

Answer – D

32. 5 किग्रा द्रव्यमान के ताँबे तथा 2 किग्रा द्रव्यमान के लोहे के गोलों के व्यास समान हैं। दोनों गोले किसी-मीनार से एक साथ गिराये जाते हैं। जब वह भूतल से 6 मी. ऊपर होते हैं, तब इनके समान होते हैं।
(A) संवेग
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) त्वरण
(D) गतिज ऊर्जा

Show Answer

Answer – C

33. श्वेत प्रकाश का एक लघु स्पंद वायु से काँच के एक स्लैब पर लम्बवत आपतित होता है । स्लैब से गुजरने के पश्चात् सबसे पहले निर्गत होने वाला वर्ण होगा
(A) नीला
(B) हरा
(C) बैंगनी
(D) लाल

Show Answer

Answer – D

रसायनशास्त्र

34. ब्रोमीन के समस्थानिक 35Br79 (49.7%) और 35Br81 (50.3%) का औसत परमाणु द्रव्यमान होगा
(A) 80
(B) 85
(C) 75
(D) 70

Show Answer

Answer – A

35. आवोगाद्रो संख्या है
(A) 6.022 × 1022
(B) 6.022 × 1023
(C) 6.022 × 1024
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

36. ठोस से सीधे गैस में परिवर्तन को ________ कहा जाता है ।
(A) सघनन
(B) संलयन
(C) उर्ध्वपातन
(D) वाष्पीकरण

Show Answer

Answer – C

37. वह प्रक्रिया जिसमें कार्बोनेट अयस्क को सीमित वायु में अत्यधिक ताप पर गर्म करने पर यह ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाता है।
(A) गैंग
(B) भर्जन
(C) निस्तापन
(D) संक्षारण

Show Answer

Answer – C

38. सामान्य ताप और दाब पर 3.8 लीटर सल्फर डाइऑक्साइड का द्रव्यमान क्या होगा ?
(A) 5.5 ग्राम
(B) 5 ग्राम
(C) 10.85 ग्राम
(D) 8.5 ग्राम

Show Answer

Answer – C

39. सत्य या असत्य बताइए ।
i. ठोस (उष्मा) ⟶ द्रव
ii. द्रव (उष्मा) ⟶ गैस
iii. द्रव (शीतल) ⟶ ठोस
(A) सत्य, असत्य, सत्य
(B) सत्य, असत्य, असत्य
(C) सत्य, सत्य, सत्य
(D) असत्य, सत्य, सत्य

Show Answer

Answer – C

40. उष्मीय ताप की मात्रा जो 1 kg द्रव को उसके क्वथनांक पर, वायुमंडलीय दाब पर गैसीय अवस्था में परिवर्तन के लिए चाहिए उसे क्या कहा जाता है ?
(A) वाष्पीकरण की गुप्त उष्मा
(B) संगलन की गुप्त उष्मा
(C) उष्माधारित
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

सही विकल्प का चयन कीजिए :
(A) 4 तथा 5
(B) 3 तथा 4
(C) 2 तथा 3
(D) 1 तथा 2

Show Answer

Answer – B

68. निम्न में से कौन उद्विकासीय प्रक्रिया के समय उत्पन्न होने वाली असतत विभिन्नताओं से सम्बंधित है ?
(A) आर्थोजेनिक विभिन्नताएँ
(B) उत्परिवर्तन
(C) ब्लास्टोजेनिक विभिन्नताएँ
(D) मॉर्फोजेनिक विभिन्नताएँ

Show Answer

Answer – B

69. निम्न में से पौधों के लिए आवश्यक सूक्ष्म के सही समूह का चयन कीजिए।
(A) नाइट्रोजन, मैगनीज, कापर, सल्फर
(B) लौह, कैल्शियम, मैग्नीशियम, क्लोरीन
(C) लौह, कॉपर, बोरॉन, मैंगनीज
(D) लौह, फॉस्फोरस, कैल्शियम, मोलिब्डेनम

Show Answer

Answer – C

70. कॉलम I के शब्दों का कॉलम II से मिलान कीजिये ।
कॉलम I – कॉलम II
1. ट्रिप्सिन – a. अग्न्याशय
2. टायलिन – b. यकृत
3. कोलिक एसिड c. वृक्क
4. रेनिन – d. लार
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिये :
(A) 1-b, 2-a, 3-d, 4-c
(B) 1-a, 2-d, 3-b, 4-c
(C) 1-c, 2-a, 3-b, 4-d
(D) 1-b, 2-d, 3-a, 4-c

Show Answer

Answer – B

71. शारीरिक द्रव्यों एवं साम्यावस्था के संदर्भ में, निम्न में से कौन आपूर्ति पथ तथा स्वच्छीक निष्कासन पथ के लिए कार्य करते हैं ?
(A) अन्तरकोशिकीय द्रव्य एवं लसीका
(B) बहिर्कोशिकीय द्रव्य एवं रक्त
(C) रक्त प्लाज़्मा, लसीका एवं अन्तराली द्रव्य
(D) बहिर्कोशिकीय द्रव्य एवं अन्तराली द्रव्य

Show Answer

Answer – C

72. विपुन्सन की आवश्यकता निम्न में से किसके होती है ?
(A) शुद्ध संतति प्राप्त करने के लिए
(B) चयनित संकरण
(C) स्व परागण
(D) अंत:प्रजनन

Show Answer

Answer – B

73. निम्नांकित चित्र एक जटिल स्थाई ऊतक की अनुप्रस्थ काट के विभिन्न प्रकार के भागों को दर्शाता है :
question number 73


i. चालनी कोशिका
ii. फ्लोएम पैरेन्काइमा
iii. साथी कोशिकाएँ
iv. चालनी प्लेट
सही उत्तर का चुनाव करें :
i ii iii iv
(A) b d a c
(B) d a b c
(C) a b c d
(D) c b d a

Show Answer

Answer – C

74. सबसे बड़ा लुप्तप्राय जीवित लीमर इदरी इदरी पाया जाता है।
(A) मेडागास्कर में
(B) दक्षिणी अमेरिका
(C) न्यूजीलैंड
(D) आस्ट्रेलिया

Show Answer

Answer – A

75. निम्न में से किस जन्तु में श्वसन के लिए बुक लुंग्स (किताबी फेफड़ा) होता है ?
(A) सेन्टीपीड
(B) बिच्छू
(C) पैलेमोन
(D) हायला

Show Answer

Answer – B

76. निम्न में से अनावश्यक अमीनो अम्लीका अम्लो का चयन कीजिए ।
(A) टायरोसीन एवं आर्जीनीन
(B) ग्लूटामीन एवं लाइसीन
(C) एस्पार्टिक एसिड एवं सिस्टीन
(D) प्रोलीन एवं ल्यूसीन

Show Answer

Answer – C

77. निम्न सारणी का अध्ययन कीजिए ।
संघ / वर्ग / उदाहरण – लक्षण
1. यूप्लेक्टेला – i. अण्डे देने व
2. निडेरिया – ii. सिरिंक्स
3. एवीज़ – iii. ग्लास स्पंज
4. एकिडना – iv. दंश कोशिक
सही मिलान वाले विकल्प का चयन कीजिए
1 2 3 4
(A) iii iv ii i
(B) ii iii i iv
(C) iii iv iऔरii i
(D) iv iii iऔरii ii

Show Answer

Answer – C

78. इनमें से कौन-सा विटामिन, बी विटामिन नहीं कहलाता है ?
(A) थायमिन
(B) फोलिक अम्ल
(C) एस्कार्बिक अम्ल
(D) अल्फा – लिपोइक अम्ल

Show Answer

Answer – C

79. नीचे लैंगिक जनन के सम्बन्ध में कुछ तथ्य दिए गए हैं :
I. लैंगिक जनन में दो जीवों की आवश्यकता नहीं होती है ।
II. लैंगिक जनन के समय बाह्य निषेचन ही होता है ।
III. लैंगिक जनन में सामान्यतः युग्मक संलयन होता है ।
IV. लैंगिक जनन में अर्द्धसूत्री विभाजन होता है ।
सही तथ्यों का चयन निम्नलिखित विकल्पों में से कीजिए ।
(A) तथ्य I और II
(B) तथ्य I और III
(C) तथ्य III और IV
(D) तथ्य I और IV

Show Answer

Answer – C

80. घाव हो जाने पर रक्तस्राव होता है । इस समस्या से बचने के लिए निम्न में से कौन घाव के स्थान पर थक्का बनाकर रिसाव रोकने में सहायक होते हैं ?
(A) मोनोसाइट
(B) लिम्फोसाइट
(C) प्लेटलैट
(D) बेसोफिल

Show Answer

Answer – C

Show Answer

Answer – B

86. निम्न में से कौन दृष्टि व ध्वनि उद्दीपनों के प्रति सिर व गर्दन की प्रतिवर्ती गतियों का नियंत्रण करता है ?

(A) सुषुम्ना नाड़ी (मेरुदंड)
(B) अग्र मस्तिष्क
(C) मध्य मस्तिष्क
(D) पश्च मस्तिष्क

Show Answer

Answer – C

87. निम्न में से किसके लिए क्यूलेक्स मच्छर एक वाहक है ?
(A) वुचेरेरिया
(B) लीशमानिया
(C) ट्राईपेनोसोमा
(D) निसेरिया

Show Answer

Answer – A

88. पक्ष्माभी एपिथीलियम निम्न में से किसका लक्षण है ?
(A) फेफड़े और श्वासनाल
(B) अण्डवाहिनी और श्वसनिका
(C) यकृत और श्वासनाल
(D) गर्भाशय और क्षुद्रांत

Show Answer

Answer – B

89. निम्नलिखित में से सही कथन चुनिये ।
(A) टायफॉइड, हैजा, क्षय रोग विषाणु जनित रोग हैं ।
(B) पेनिसिलीन नामक एन्टीबायोटिक जीवाणुओं में डी.एन.ए. संश्लेषण करने वाली प्रक्रियाओं को बन्द करती है।
(C) सभी विषाणु, पोषी – कोशिका के अन्दर रहते हैं, जबकि जीवाणुओं में यह कभी-कभार ही देखा जाता है ।

(D) सभी जीवाणु, पोषक कोशिका में बहुगुणित होते हैं ।

Show Answer

Answer – C

90. निम्न में से कौन यह संकेत देता है कि कोई अभिलक्षण प्रभावी अथवा अप्रभावी है?
(A) द्विसंकर संकरण
(B) बैक क्रॉस
(C) एक गुण संकरण
(D) परीक्षण संकरण

Show Answer

Answer – C

91. विडॉल परीक्षण किस रोग की संभाव्यता के लिए किया जाता है ?
(A) टायफॉइड
(B) निद्रा रोग
(C) पीतज्वर
(D) डेंगू

Show Answer

Answer – A

92. निम्न में से कौन-से विकल्प में वे प्रदूषक राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (NAQI) में सम्मिलित किया गया है ?
(A) PM2.5, NO2, SO2, CO, O3, NH3 और Pb
(B) PM10, PM2.5, NO2, SO2, CO2, O3, NH3 और Pb
(C) PM10, PM2.5, NO3, SO4, CO3, O3, NH3 और As
(D) PM10, NO2, SO2, CO3, O3, NH4और Pb

Show Answer

Answer – B

93. एक स्वतंत्र न्यूक्लियोटाइड अणु के फॉस्फेट समूह का शर्करा अणु के – OH समूह से, निम्न में किस स्थल पर एस्टेरीकरण होता है ?
(A) C – 1 तथा C – 3 स्थल
(B) C – 3 तथा C – 4 स्थल
(C) C – 5 तथा C – 3 स्थल
(D) C – 5 तथा C – 1 स्थल

Show Answer

Answer – C

94. टाइगर रिज़र्व और उसके राज्य के बीच के सही मिलान को पहचानिये
(A) मानस – असम
(B) कॉर्बेट – मध्य प्रदेश
(C) बन्दिपुर – तमिलनाडू
(D) पालमऊ – उड़िसा

Show Answer

Answer – A

95. किसी भी परिस्थिति में जब हम किसी ऊर्जा स्रोत का चयन करते हैं वह किन कारकों पर निर्भर करता है ?
(A) उस ऊर्जा स्रोत से ऊर्जा प्राप्त करने में सरलता
(B) उपलब्ध प्रौद्योगिकी की क्षमता
(C) पर्यावरणीय क्षति
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

96. निम्न में से किन मानव पूर्वजों को प्रागैतिहासिक मानव में वर्गीकृत किया जाता है ?
(A) होमो इरेक्टस इरेक्टस
(B) होमो सेपियन्स फॉसिलिस
(C) होमो सेपियन्स निएन्डरथिलेन्सिस
(D) रामापिथेकस

Show Answer

Answer – A

97. ‘मेगाडायवर्सिटी’ (बृहद् जैवविविधता ) के क्षेत्र विशेषत: किस-किस के मध्य पाये जाते हैं ?
(A) कर्क रेखा और भूमध्य रेखा के
(B) मकर रेखा और भूमध्य रेखा के
(C) दक्षिण शीतोष्ण कटिबन्ध और मकर रेखा के
(D) मकर रेखा और कर्क रेखा के

Show Answer

Answer – D

98. एक पारिस्थितिक तंत्र में जीवों के आपसी सम्बन्ध एवं पारस्परिक क्रियाओं को ‘O’, ‘-’ तथा ‘+’ संकेतों द्वारा दर्शाया जाता है। उस सही विकल्प का चयन कीजिए जो परजीविता तथा सहभोजित्व प्रकार की पारस्परिक क्रिया दर्शाता है ।
[नोट : प्रथम सकेत जनसंख्या 1 व दूसरा संकेत जनसंख्या 2 को दर्शाता है]
(A) (–), (0) तथा (+), (–)
(B) (+), (–) तथा (+), (0)
(C) (+), (+) तथा (+), (0)
(D) (=), (0) तथा (–), (–)

Show Answer

Answer – B

99. निम्न में से कौन-सा विशेषत: उभयचरों के लिए प्रसिद्ध हॉट-स्पॉट है, जहाँ लगभग 220 जातियाँ पायी जाती हैं और उनमें 78% स्थानिक हैं ?
(A) पूर्वी घाट
(B) अडमान टापू
(C) निकोबार टापू
(D) पश्चिमी घाट

Show Answer

Answer – D

100. निम्न में से कौन-सा तकनीकी शब्द ग्रीक धार्मिक ग्रन्थों में वर्णित 9 – सिरों वाले दैत्य सर्प को इंगित करता है ?
(A) नाजा नाजा
(B) हाईड्रा विरीडिस
(C) डुजेसिया जैपोनिका
(D) फेरेटिमा पोस्थ्यमा

Show Answer

Answer – B
Next Post Previous Post